Advertisment

Khesari Lal-Rati Pandey की होली पर रिलीज भोजपुरी सिनेमा ‘रिश्ते’ की धूम

होली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री रति पांडेय की फिल्म ‘रिश्ते’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में खेसारी समेत अन्य कलाकारों की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं।

author-image
YBN News
khesarilal

khesarilal Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment: होली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री रति पांडेय की फिल्म ‘रिश्ते’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म में खेसारी समेत अन्य कलाकारों की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: Anil Kapoor और श्रीदेवी की फिल्म ‘लम्हे’ सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज

भोजपुरी के साथ हिंदी भाषी दर्शक भी

फिल्म निर्माता शर्मिला आर. सिंह और रोशन सिंह ने बताया, " ‘रिश्ते’ को बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जिससे भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी भाषी दर्शक भी इस फिल्म का आनंद उठा रहे हैं।"

फिल्म को लेकर सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कहा “ ‘रिश्ते’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है। यह फिल्म हर परिवार को जोड़ने का काम करेगी और दर्शकों के दिलों को छू लेगी। होली के शुभ अवसर पर इसे दर्शकों को समर्पित कर बहुत खुशी महसूस हो रही है।”

Advertisment

टेलीविजन से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली रति पांडेय ने कहा, “ 'रिश्ते' मेरी दूसरी भोजपुरी फिल्म है और इसमें काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा। इस फिल्म की कहानी और किरदार इतने दमदार हैं कि दर्शकों को इसमें अपना ही अक्स दिखाई देगा।"

यह भी पढ़ें: Film actor Siddharth Malhotra ने बताया, 'कपूर एंड संस' की शूटिंग करना उनके लिए था बेहद खास 

फिल्म नहीं, बल्कि एक सोशल मैसेज

निर्माता रोशन सिंह ने बताया, “ ‘रिश्ते’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सोशल मैसेज है। हम चाहते हैं कि दर्शक इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें और इसके भावनात्मक पहलू को महसूस करें। इस फिल्म का हर सीन रिश्तों की अहमियत को दिखाता है।”

Advertisment

वहीं, फिल्म में खेसारी लाल यादव और रति पांडेय के अलावा आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा साहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय समेत कई दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: ईद के दिन रिलीज होनेवाली फिल्म 'सिकंदर' की अभिनेत्री Rashmika Mandanna ने बताई अपनी पसंद

प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'रिश्ते' का संगीत भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप संगीतकारों ने तैयार किया है, जिनमें ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी का नाम शामिल है, जबकि कैमरा डायरेक्टर (डीओपी) बासु हैं।

Advertisment

फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। उन्होंने कहा, “दर्शकों को ‘रिश्ते’ इसलिए देखना चाहिए कि इसमें भोजपुरी और हिंदी दर्शकों के लिए बेहतरीन कंटेंट के साथ मजबूत स्टारकास्ट और शानदार संगीत है, इसलिए आप सभी अपने परिवार के साथ जाकर फिल्म देखें और इसका आनंद लें।"

यह भी पढ़ें: Film Jaat: बदली आवाज, बढ़ाया वजन, 'जाट' में ‘रणतुंगा’ के लिए रणदीप हुड्डा ने किया Body Transformation

आईएएनएस।

Advertisment
Advertisment