/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/HOj0aRMZc3lcwuZO8bMr.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से ज्यादा इस वक्त उनकी बहन खुशी कपूर लाइमलाइट का हिस्सा बनती नजर आ रही हैं। खुशी कपूरी अपनी आने वाली फिल्म ‘लवयापा’ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। एक्ट्रेस अपनी इस डेब्यू फिल्म के प्रमोशन में काफी ज्यादा बिजी हैं। बता दें, उनकी आने वाली ये फिल्म 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। हाल ही में खुशी कपूर लवयापा के प्रमोशन के लिए एक इंटरव्यू में गई थीं, जहां उन्होंने अपनी लाइफ के कई ऐसे खुलासे किए, जिसे सुन वहा मौजूद लोग हैरान रह गए थें।
खुशी कपूर ने की बड़ी बात
खुशी कपूर अपनी आने वाली फिल्म के चलते काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच उन्होंने इंटरव्यू में एक ऐसी बात कही हैं, जो काफी ज्यादा तूल पकड़ रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा- ‘बचपन में मुझे मेरी मम्मी श्रीदेवी और बहन जाह्नवी कपूर जैसा ना दिखने के लिए खूब चिढ़ाया जाता था। साथ ही मेरे रंग रूप का काफी मजाक भी बनाया जाता था। उस समय मैं काफी छोटी थी तो मुझे बहुत बुरा लगता था। मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस पहुंचती थी। इसके बाद से मैं लुक्स पर ज्यादा ध्यान देने लगी।’
खुशी कपूर को करना पड़ा था ट्रोलिंग का सामना
एक्ट्रेस ने अपनी सर्जरी को लेकर भी काफी सारी चीजें बताते हुए कही कि- ‘मैंने सर्जरी में कई सारी चीजें नहीं कराई हैं, जो लोग बोलते हैं। स्किनकेयर करनासर्जरी और फिलर्स करवाना कोई गलत बात नहीं है। अगर कोई ईमानदारी से बता दें कि उसने फिलर्स कराए हैं तो लोगों को इससे कोई परेशानी नहीं होती।’ इनकी ये सारी बातें सुनकर वहां मौजूद लोगों को खुशी की बातें काफी ज्यादा पसंद आईं और वह एक्ट्रेस की सराहना करने लगें।
यह भी पढ़ें: जुनैद खान के बाद इस शख्स से रोमांस करेंगी Khushi Kapoor, फैंस हुए एक्साइटेड