Advertisment

कियारा आडवाणी ‘वॉर 2’को मिले प्यार से गदगद, फैंस को कहा शुक्रिया

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार साथ दिखाई दे रही है। इस फिल्म को थिएटर में काफी प्यार मिल रहा है। लोग बड़ी संख्या में इसे देखने पहुंच रहे हैं।इससे कियारा आडवाणी भी बहुत खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

author-image
Mukesh Pandit
Kiara Advani 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर-2 रिलीज हो चुकी है। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार साथ दिखाई दे रही है। इस फिल्म को थिएटर में काफी प्यार मिल रहा है। लोग बड़ी संख्या में इसे देखने पहुंच रहे हैं।इससे कियारा आडवाणी भी बहुत खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

आपका प्यार सबसे जोर से बोलता है

इस एक्शन एंटरटेनर को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया पर एक्ट्रेस ने लिखा, "आपका प्यार सबसे जोर से बोलता है। यह देखकर अविश्वसनीय लग रहा है कि लोग सिनेमाघरों में वॉर-2 का कितना आनंद ले रहे हैं और बाहर आकर इसे इतने समर्थन और जुनून के साथ व्यक्त कर रहे हैं। वॉर-2 जैसी फिल्में मनोरंजन के लिए होती हैं, और आपकी मुस्कान, आपकी खुशी, और आपका उत्साह देखकर मेरा दिल खुशी से भर जाता है।"

इस पोस्ट के साथ कियारा ने फिल्म से अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह एक जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखाई दे रही हैं।

रॉ का एक पूर्व खुफिया एजेंट 

14 अगस्त को रिलीज हुई वॉर-2 कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) की कहानी को आगे बढ़ाती है, जो रॉ का एक पूर्व खुफिया एजेंट है। वह बागी हो जाता है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन जाता है। उसे रोकने के लिए विक्रम चेलापति (जूनियर एनटीआर) को लाया जाता है।

Advertisment

कबीर उनके पसंदीदा किरदारों में से एक

इससे पहले ऋतिक रोशन ने भी एक पोस्ट कर लोगों को बताया था कि कबीर उनके पसंदीदा किरदारों में से एक है। साथ ही उन्होंने इसे बड़े पर्दे पर फैंस को प्यार देने के लिए शुक्रिया भी कहा।

यह फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है। ‘वॉर’ 2019 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। 'वॉर-2' वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। इसे हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज किया गया है। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।(Input-IANS)  bollywood actress | bollywood movies | latest Bollywood news | bollywood updates news | bollywood updates

bollywood updates bollywood updates news latest Bollywood news bollywood movies bollywood news Bollywood bollywood actress
Advertisment
Advertisment