Advertisment

Kriti Sanon and Dhanush ‘तेरे इश्क में’ के सेट पर हुए होली के रंगों में सराबोर

पूरे भारत में होली का त्योहार मनाया गया। अभिनेत्री कृति सनोन, अभिनेता धनुष, फिल्म निर्माता आनंद एल राय के साथ अपनी आगामी फिल्म “तेरे इश्क में” की शूटिंग के दौरान रंग में सराबोर नजर आए।

author-image
Mukesh Pandit
holi celebration
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरे भारत में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में अभिनेत्री कृति सनोन, अभिनेता धनुष, फिल्म निर्माता आनंद एल राय के साथ अपनी आगामी फिल्म “तेरे इश्क में” की शूटिंग के दौरान रंग में सराबोर नजर आए।

Advertisment

लाइट्स, कैमरा, होली! सेट पर होली!''

कृति सेनन ने सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा, "लाइट्स, कैमरा, होली! सेट पर होली!'' कृति सेनन ने इस तस्वीर के साथ अपनी पोस्ट में लिखा कि रंग चाहे कम हो, इश्क बहुत है!बता दें कि 28 जनवरी को कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ की अनाउंसमेंट हुई थी। बताया गया कि उनके अपोजिट तमिल स्टार धनुष काम कर रहे हैं।
...जब होली पर Arjun Bijlani ने पी ली थी भांग!, दोस्तों ने हरकतों पर उड़ाई खूब हंसी

Advertisment

फिल्म में ‘रांझणा’ की टीम फिर से साथ 

फिल्म में ‘रांझणा’ की टीम फिर से साथ आ रही है। आनंद एल राय, धनुष और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान अपनी पिछली फिल्म ‘अतरंगी रे’ के बाद एक साथ काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Ranbir Kapoor का सरनेम भूले ‘गजनी’ स्टार आमिर खान, नाराज हुए ‘रॉकस्टार’

फिल्म 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी

Advertisment

गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येलो द्वारा पेश इस फिल्म को आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा की लिखी कहानी में एआर रहमान के गाने है। यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज होगी।

कृति की बात करें तो उन्हें आखिरी बार शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित ड्रामा थ्रिलर फिल्म “दो पत्ती” में देखा गया था। उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया था।
आईएएनएस

Advertisment

Advertisment
Advertisment