Advertisment

Tamil Film: 'थंडकारण्यम' का लेटेस्ट पोस्टर जारी, साउथ स्टार दिनेश निभाएंगे अहम किरदार

तमिल फिल्म ‘थंडकारण्यम’ का नया पोस्टर सामने आया है। फिल्म में साउथ स्टार दिनेश अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को निर्देशक अथियान अथिरई ने डायरेक्ट किया है, जो दिनेश के साथ अपनी दूसरी फिल्म कर रहे हैं। फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी।

author-image
YBN News
filmThandakaranyam

filmThandakaranyam Photograph: (IANS)

चेन्नई।तमिल फिल्म ‘थंडकारण्यम’ का नया पोस्टर सामने आया है। फिल्म में साउथ स्टार दिनेश अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को निर्देशक अथियान अथिरई ने डायरेक्ट किया है, जो दिनेश के साथ अपनी दूसरी फिल्म कर रहे हैं। फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी।

फिल्म ‘थंडकारण्यम’ का नया पोस्टर

तमिल फिल्म 'थंडकारण्यम' के फिल्ममेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पेश है दिनेश सदायन के रूप में, 'थंडकारण्यम' 12 सितंबर को होगी रिलीज।’ 

मालूम हो कि दिनेश ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। जब मैंने इसकी पटकथा सुनी तो यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। निर्देशक ने एक ऐसी कहानी गढ़ी है जो जंगलों को बचाकर रखने की बात कहती है। यह मेरी सफल फिल्म ‘लुब्बर पंधु’ के बाद रिलीज हो रही है। यह निर्देशक अथियान अथिराई की दूसरी फिल्म है। वे एक बहुत ही गंभीर फिल्म निर्माता हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में कुछ ऐसा गढ़ा है जो व्यावसायिक रूप से भी कारगर साबित होगा। 

कहानी जंगल और आदिवासियों के इर्द-गिर्द

पोस्टर में दिनेश का किरदार काले कुर्ते और गले में मफलर में दिखाई देता है, जिसकी आंखों से आंसू बह रहे हैं। मशहूर निर्देशक अथियान अथिरई इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।  मालूम हो कि कुछ दिनों पहले इसका टीजर जारी किया गया था। कहानी जंगल और आदिवासियों के इर्द-गिर्द घूमती है। निर्देशक पा रंजीत की नीलम प्रोडक्शंस और लर्न एंड टीच प्रोडक्शन के सहयोग से इसे बनाया गया है। फिल्म में रिथिविका, विंसु सैम, मुथुकुमार, अरुलदास और सरन्या रविचंद्रन भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

Advertisment

19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज

गौरतलब है कि सेंसर बोर्डने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की हरी झंडी दिखा दी है। 

जानकारी के अनुसार कि इसकी शूटिंग पूरी तरह से जंगलों और पहाड़ों पर बसे गांवों में हुई है। इसके अलावा कुछ सीन्स की शूटिंग पहाड़ी इलाकों में भी की गई है। यह 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment