Advertisment

'Unfiltered Nari': 'महानायक' अमिताभ बच्चन की गुजराती डेब्यू फिल्म हिंदी में हुई रिलीज

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने गुजराती फिल्म 'फक्त महिलाओ माटे' से गुजराती इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था, जिसका मतलब होता है सिर्फ महिलाओं के लिए। अब यह फिल्म हिंदी भाषी दर्शकों के लिए 'अनफिल्टर्ड नारी' शीर्षक के साथ रिलीज हो चुकी है।

author-image
YBN News
Amitabhfilm

Amitabhfilm Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चनने गुजराती फिल्म 'फक्त महिलाओ माटे' से गुजराती इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था, जिसका मतलब होता है सिर्फ महिलाओं के लिए। अब यह फिल्म हिंदी भाषी दर्शकों के लिए 'अनफिल्टर्ड नारी' शीर्षक के साथ रिलीज हो चुकी है।

Advertisment

फिल्म अनोखे सफर पर आधारित

जय बोडास के निर्देशन में बनी यह फिल्म चिंतन पारिख नाम के एक युवक के अनोखे सफर पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि चिंतन अपने जीवन में सभी महिलाओं से अभिभूत रहता है, लेकिन एक दिन उसे महिलाओं को समझने की एक अद्भुत और अनूठी शक्ति मिल जाती है, जो किसी और के पास नहीं है। यह फिल्म चिंतन के इस खास सफर और इस शक्ति के उसके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाती है।

'बिग बी' फिल्म में पिता की भूमिका में

Advertisment

'बिग बी' ने इस फिल्म में मुख्य किरदार चिंतन के पिता की भूमिका निभाई है। 'अनफिल्टर्ड नारी' में मुख्य किरदार चिंतन की भूमिका निभा रहे यश सोनी ने बताया, "गुजराती सिनेमा इस समय एक बेहद रोमांचक दौर से गुजर रहा है - हम नई कहानियों की एक लहर देख रहे हैं।"

नई कहानियों की एक लहर

यश सोनी ने बताया, "हम नई कहानियों की एक लहर देख रहे हैं, जो हमारी संस्कृति में निहित है, लेकिन अपने विषयों में सार्वभौमिक है।" ये कहानियां गुजरात की जड़ों से जुड़ी हैं, लेकिन उनकी बातें पूरी दुनिया के लोगों से जुड़ सकती हैं। 'फक्त महिलाओ माटे' ऐसी ही एक फिल्म है, जिसने न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर प्रकाश डाला। फिल्म में कॉमेडी, भावनाएं और गहरी समझ का बेहतरीन मेल था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।"

Advertisment

अब यश ने फिल्म 'फक्त महिलाओ माटे' के हिंदी डब 'अनफिल्टर्ड नारी' को लेकर अच्छी उम्मीदें जताई हैं। उनका मानना है कि यह हिंदी संस्करण फिल्म को एक नया जीवन और एक बड़ा मंच देगा।

हिंदी भाषी दर्शक भी इस फिल्म से गहराई से जुड़ेंगे

यश सोनी ने कहा, "'अनफिल्टर्ड नारी' के साथ, मुझे सच में विश्वास है कि हम इस कहानी को एक एक बड़ा मंच दे रहे हैं। यह एक ऐसी क्षेत्रीय फिल्म है जो भाषाई बाधाओं से परे पहुंचने की हकदार हैं।" उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हिंदी भाषी दर्शक भी इस फिल्म से गहराई से जुड़ेंगे।

Advertisment

अभिनेता ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह फिल्म पूरी ईमानदारी और एक खास उद्देश्य के साथ बनाई गई है। उन्होंने आखिरी में कहा, "यह एक ईमानदारी और उद्देश्य के साथ बनाई गई फिल्म है, और मुझे खुशी है कि अब और भी लोग इस सफर का हिस्सा बनेंगे।"आनंद पंडित और वैशाल शाह द्वारा निर्मित 'अनफिल्टर्ड नारी' में यश सोनी, अमिताभ बच्चन, दीक्षा जोशी, तर्जनी भादला, भाविनी जानी, कल्पना गगडेकर, चेतन दैया, वैशाख राठौड़, दीप वैद्य और ओम भट्ट जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।

Advertisment
Advertisment