Advertisment

Film 'The India House' सेट पर बड़ा हादसा टला, निखिल सिद्धार्थ ने की क्रू की तारीफ

अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म 'द इंडिया हाउस' के सेट पर गुरुवार सुबह एक हादसा हुआ था, लेकिन फिल्म की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सतर्कता और पहले से किए गए सुरक्षा इंतजामों की वजह से यह बड़ा हादसा टल गया। 

author-image
YBN News
NikhilSiddharth

NikhilSiddharth Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने पुष्टि की कि उनकी आने वाली फिल्म 'द इंडिया हाउस' के सेट पर गुरुवार सुबह एक हादसा हुआ था, लेकिन अच्छी खबर यह है कि सेट पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने फिल्म की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सतर्कता और पहले से किए गए सुरक्षा इंतजामों की वजह से यह बड़ा हादसा टल गया। 

बड़ा हादसा टल गया

निखिल सिद्धार्थ ने अपने एक्स अकाउंट की टाइमलाइन पर एक खबर का जवाब देते हुए लिखा, "हम सब सुरक्षित हैं। कभी-कभी सबसे अच्छी फिल्म बनाने के चक्कर में हम जोखिम उठा लेते हैं। आज एक बड़ा हादसा होने से बच गए, यह सब हमारी टीम की सतर्कता और सावधानियों के कारण हुआ। इस घटना में हमें महंगे उपकरणों को खोना पड़ा। भगवान की कृपा से किसी को कोई चोट नहीं आई।"

सेट जलमग्न हो गया

'द इंडिया हाउस' की शूटिंग शमशाबाद के पास हो रही है। फिल्म की टीम गुरुवार को उस वक्त चिंता में आ गई, जब उन्होंने सेट पर पानी भरा देखा। फिल्म का एक सीन समुद्र किनारे शूट होना था, इसके लिए शूटिंग सेट पर पानी के टैंकरों को मंगाया गया था, लेकिन इस दौरान एक टैंक अचानक फट गया, जिसके चलते सेट जलमग्न हो गया। इस घटना से टीम के सभी सदस्य घबरा गए। टैंक के फटने के चलते सेट पर पानी भर जाने का एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

फिल्म आजादी से पहले के समय की

फिल्म की बात करें तो 'द इंडिया हाउस' को तेज नारायण अग्रवाल और अभिषेक अग्रवाल बना रहे हैं। यह फिल्म आजादी से पहले के समय की है और इसकी कहानी लंदन में सेट की गई है।इस फिल्म की खास बात यह है कि इसे अभिनेता राम चरण प्रस्तुत कर रहे हैं, जिस वजह से फिल्म को फैंस और दर्शकों का खास ध्यान मिल रहा है।

Advertisment

फिल्म का टीजर रिलीज

हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया। इसमें एक सीन था, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा, इस सीन में एक अखबार 'द इंडियन सोशियोलॉजिस्ट' छप रहा है और पहले पन्ने पर लिखा है, 'ए ब्लास्ट दैट सेट द थेम्स ऑन फायर' यानी 'एक धमाका जिसने थेम्स नदी में आग लगा दी।'

इस फिल्म की शूटिंग बेहतरीन सिनेमैटोग्राफर कैमरन ब्रायसन कर रहे हैं। यह फिल्म भारतीय और कुछ खास विदेशी भाषाओं में भी रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment