Advertisment

अमेरिका से जर्मनी तक, 100 से अधिक देशों में रिलीज होगी मलयालम फिल्म ‘चाता पाचा’

‘चाता पाचा’ कई कारणों से चर्चा में है। यह एक स्टाइलिश एक्शन ड्रामा है, जो डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग की दुनिया पर आधारित है और भावनात्मक गहराई के साथ सिनेमाई भव्यता का मिश्रण पेश करती है।

author-image
Mukesh Pandit
Chatha Pacha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मलयालम सिनेमा की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘चाता पाचा: द रिंग ऑफ राउडीज’ 100 से अधिक देशों में रिलीज के लिए तैयार है। निर्देशक अद्वैत नायर की इस फिल्म को दुनिया भर में रिलीज करने के लिए करार हुआ है। ये करार रील वर्ल्ड एंटरटेनमेंट और ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर द प्लॉट पिक्चर्स के बीच हुआ है। यह करार मलयालम सिनेमा के लिए अंतरराष्ट्रीय वितरण में एक ऐतिहासिक कदम है। फिल्म संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और जर्मनी के साथ ही 100 से अधिक देशों में रिलीज होगी। यह मलयालम सिनेमा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

‘चाता पाचा’ कई कारणों से चर्चा में

‘चाता पाचा’ कई कारणों से चर्चा में है। यह एक स्टाइलिश एक्शन ड्रामा है, जो डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग की दुनिया पर आधारित है और भावनात्मक गहराई के साथ सिनेमाई भव्यता का मिश्रण पेश करती है। फिल्म में अर्जुन अशोकन, रोशन मैथ्यू, विशाक नायर और ईशान शौकत जैसे शानदार एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

 संगीत मशहूर तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया

फिल्म का निर्माण शिहान शौकत और रितेश एस. रामकृष्णन ने रील वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। निर्देशन अद्वैत नायर ने किया है, जो मशहूर अभिनेता मोहनलाल के भतीजे हैं। उन्होंने जीतू जोसेफ, राजीव रवि और मोहनलाल जैसे मंझे हुए एक्टर्स के साथ काम कर अपने हुनर को निखारा है। संगीत मशहूर तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है, जो मलयालम सिनेमा में उनकी पहली पारी है। सिनेमैटोग्राफी सी. चंद्रन, एक्शन कोरियोग्राफी कलई किंग्सन, गीत विनायक शशिकुमार और बैकग्राउंड स्कोर मुजीब मजीद ने दिया है।

‘चाता पाचा’ को वैश्विक स्तर पर रिलीज करना रोमांचक

निर्माता शिहान शौकत ने कहा, “द प्लॉट पिक्चर्स के साथ मिलकर ‘चाता पाचा’ को वैश्विक स्तर पर रिलीज करना रोमांचक है। उनकी मजबूत डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम और ‘देवरा’ जैसी फिल्मों का अनुभव इसे सही मंच देता है। यह फिल्म डब्ल्यूडब्ल्यूई की थीम के साथ वैश्विक दर्शकों को आकर्षित करेगी।”

Advertisment

द प्लॉट पिक्चर्स की संस्थापक और सीईओ प्रतिक्षा कनौजिया ने कहा, “चाता पाचा' अपने स्टाइल और भावनाओं के मिश्रण के लिए खास है। इसमें एक्शन और भावनाओं का अनूठा संगम है। फिल्म मलयालम कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने की दिशा में एक और कदम है। : Bollywood Awards | bollywood actress | Bollywood | bollywood news 
--आईएएनएस

bollywood news Bollywood bollywood actress Bollywood Awards
Advertisment
Advertisment