Advertisment

'जुग जुग जियो' के 3 साल पूरे होने पर मनीष पॉल ने वीडियो शेयर कर जताई खुशी

अभिनेता मनीष पॉल की फिल्म 'जुग जुग जियो' की रिलीज को 3 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर मनीष पॉल ने कहा कि इस फिल्म से जुड़ी बहुत सारी यादें, जबरदस्त एनर्जी और बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का अनुभव खास रहा। 

author-image
YBN News
ManieshPaul

ManieshPaul Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई आईएएनएस।  अभिनेता मनीष पॉल की फिल्म 'जुग जुग जियो' की रिलीज को 3 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर मनीष पॉल ने कहा कि इस फिल्म से जुड़ी बहुत सारी यादें, जबरदस्त एनर्जी और बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का अनुभव खास रहा। 

'जुग जुग जियो'!"

उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कुछ सीन्स वाला वीडियो शेयर किया है और साथ ही 2022 की कलाकारों के साथ वाली तस्वीर शेयर की है। वीडियो को शेयर करते हुए मनीष ने कैप्शन में लिखा, "मेरे दिल के बहुत करीब एक फिल्म के 3 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हूं!!! इतना प्यार देने और मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया।

इससे पहले फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के साथ, "3 साल इस खूबसूरत फिल्म के, सबसे अच्छी टीम... सबसे मजेदार समय... 'जुग जुग जियो'!"

लोकप्रिय डेयरी ब्रांड

बता दें, कि 2022 में, लोकप्रिय डेयरी ब्रांड, अमूल ने एक आकर्षक एनिमेटेड डूडल के साथ “जुग जुग जियो” के 3 साल को सेलिब्रेट करने का फैसला किया। इस ग्राफ़िक में ड्रामा के मुख्य कलाकार का कार्टून संस्करण शामिल था - जिसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर की तस्वीरें थीं। ग्राफिक में आगे लिखा था, “रोज जुग कर खाओ! खाओ, पियो, जियो!” 

Advertisment

फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म

वरुण धवनने कियारा की पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरीज पर रीशेयर किया। 'जुग जुग जियो' 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'जुग जुग जियो' एक फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज ने मिलकर बनाया था। फिल्म में मनीष पॉल और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी अहम किरदार में नजर आए थे।

मनीष के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता, डेविड धवन की अपकमिंग ड्रामा फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' का हिस्सा होंगे। इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में होंगे।हल्की-फुल्की कहानी और रोमांस के तड़के के साथ तैयार इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, रोहित सराफ, राजीव खंडेलवाल, नितीश निर्मल और श्रीलीला महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

बता दें कि इस अपकमिंग फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' डेविड धवन की फिल्म 'बीवी नंबर 1' के ही एक हिट गाने से लिया गया है, फिल्म 'बीवी नंबर 1' में सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन ने अभिनय किया था।

Advertisment
Advertisment
Advertisment