Advertisment

OTT पर फिल्म 'सैयारा': बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के बाद जानें, नेटफ्लिक्स पर कब होगी स्ट्रीम?

फिल्म ‘सैयारा’, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जल्द ही यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी, जिससे वे दर्शक भी इस कहानी का आनंद ले पाएंगे, जो किसी कारणवश सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाए।

author-image
YBN News
filmSaiyara

filmSaiyara Photograph: (ians)

मुंबई।फिल्म ‘सैयारा’, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता दर्ज की है। यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रहा और अब यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी नई यात्रा शुरू करने जा रहा है। निर्माता ने घोषणा की है कि जल्द ही यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी, जिससे वे दर्शक भी इस कहानी का आनंद ले पाएंगे, जो किसी कारणवश सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाए।

फिल्म 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई।जो लोग सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं देख पाए, वह 'सैयारा' को ओटीटी पर देख सकेंगे। फिल्म 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी रिलीज की जानकारी दी और लिखा, "बस कुछ पल बाकी हैं, फिर 'सैयारा' की कहानी होगी आपकी।" इस पोस्ट के साथ नेटफ्लिक्स ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है।

फिल्म की कहानी

filmSaiyaaraott
filmSaiyaaraott Photograph: (AI)

इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। ‘सैयारा’ की कहानी प्यार, दर्द और संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह दो प्रेमी अपने रिश्ते को बचाने के लिए समाज और परिस्थितियों से जूझते हैं। इसमें म्यूजिक का अहम रोल है, जो दर्शकों को भावनाओं से जोड़ देता है। कई गाने पहले ही चार्टबस्टर साबित हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

Advertisment

फिल्म की कहानी दो ऐसे युवा कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने टूटे दिलों के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहते हैं। कृष कपूर (अहान पांडे), एक होनहार संगीतकार है जो अपने जज्बातों को सुरों और गीतों के जरिए दुनिया तक पहुंचाना चाहता है, जबकि वाणी बत्रा (अनीत पड्डा), एक लेखिका है जो कविताओं में अपने दर्द को शब्दों में ढालती है। दोनों का हाल ही में एक दर्दनाक ब्रेकअप हुआ है। जब ये दोनों मिलते हैं, तो उनके बीच एक गहरा रिश्ता बनता है, जो कई तरह के संघर्षों और चुनौतियों से भी गुजरता है।

फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक मोहित सूरी ने किया है, जो अपने इमोशनल और गहरे विषयों को पर्दे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने किरदारों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया। फिल्म में वरुण बडोला, राजेश कुमार और अलाम खान ने भी अहम भूमिका निभाई।

ओटीटी पर शानदार प्रतिक्रिया

Advertisment

फिल्म का टाइटल ट्रैक 'सैयारा' समेत ज्यादातर गानों को मिथुन, तनिष्क बागची, सचेत-परंपरा समेत कई कंपोजर्स ने मिलकर तैयार किया।

फिल्म समीक्षकों ने ‘सैयारा’ को बेहतरीन निर्देशन, दमदार अभिनय और कसी हुई पटकथा के लिए सराहा है। इसके मुख्य कलाकारों की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया। बॉक्स ऑफिस पर मिली जबरदस्त सफलता के बाद उम्मीद है कि ओटीटी पर भी इसे शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी। दर्शक अब घर बैठे इस भावनात्मक यात्रा का अनुभव कर सकेंगे।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment