Advertisment

मोनालिसा का साड़ी लुक और क्लासिक गानों पर Reels ने मचाया धमाल!

मोनालिसा का साड़ी में क्लासिक गानों पर बनाया गया Reels कलेक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनकी नैचुरल ब्यूटी, शानदार लिप्सिंग और एक्सप्रेशन्स ने यूजर्स को दीवाना बना दिया है।

author-image
Vibhoo Mishra
साड़ी लुक
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

मोनालिसा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, लेकिन इस बार वजह है उनका ट्रेडिशनल साड़ी लुक और पुराने बॉलीवुड गानों पर बनाई गई शानदार रील्स। एक्सप्रेशन्स, लिप्सिंग और नेचुरल ब्यूटी की इस परफेक्ट मिक्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

साड़ी में क्लास और ग्रेस का परफेक्ट मेल

मोनालिसा ने हाल ही में एक ही सफेद साड़ी में चार क्लासिक रील्स शेयर कीं, जिनमें वह 1950 से 2000 के दशक तक के आइकोनिक गानों पर शानदार अदायगी करती दिखीं। सिंपल मेकअप और एलिगेंट एक्सेसरीज़ में वो कमाल की लग रही थीं।

Advertisment

पुरानी फिल्मों के नगमों में ढली नई अदाएं

‘विवाह’ के गीत “दो अनजाने अजनबी” पर उनकी लिप्सिंग और सुकून भरे एक्सप्रेशन्स ने सोशल मीडिया को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, “छोड़ो हटो जाओ” पर उनके टाइमिंग और भावों ने लता मंगेशकर को भी श्रद्धांजलि सी दे दी।

रफ़ी-आशा के युग की यादें ताज़ा

Advertisment

क्लासिक डुएट “अच्छा जी मैं हारी चलो” पर उनका रोमांटिक परफॉर्मेंस फैंस के दिलों को छू गया। यह वीडियो पुराने ज़माने के अंदाज़ और आज की कैमरा फिनेस का बेहतरीन संगम लगा।

हर रील में एक नया मोनालिसा वर्ज़न

आखिरी रील में “तेरे होठों पर अपनी मुस्कान रख दूं” पर उनकी दिलकश अदाएं देखने लायक हैं। खास बात ये रही कि एक ही साड़ी में भी उन्होंने हर वीडियो को यूनिक बना दिया।

Advertisment

फैंस की तारीफों की बौछार

यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन को तारीफों से भर दिया है "Natural beauty at its best," और "Ek hi saree, chaar moods!" जैसी प्रतिक्रियाएं वायरल हो रही हैं।

entertainment news entertainment Monalisa
Advertisment
Advertisment