Advertisment

Fathers Day पर नेहा धूपिया का इमोशनल पोस्ट, पापा और अंगद बेदी को बताया अपना सबसे बड़ा सहारा

नेहा ने सोशल मीडिया पर ढेर सारी प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपने पापा के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों में बाप-बेटी के बीच का गहरा रिश्ता साफ झलकता है। इसके अलावा, उन्होंने पति अंगद की भी तस्वीरें शेयर कीं। 

author-image
Mukesh Pandit
Neha Dhupia fathers day
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने पापा प्रदीप सिंह धूपिया और पति अंगद बेदी को बेहद खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। नेहा ने सोशल मीडिया पर ढेर सारी प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपने पापा के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों में बाप-बेटी के बीच का गहरा रिश्ता साफ झलकता है। इसके अलावा, उन्होंने पति अंगद की भी तस्वीरें शेयर कीं। 

एकदम हैप्पी फैमिली वाली फीलिंग 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में अंगद बच्चों के साथ मस्ती करते और क्वालिटी टाइम बिताते दिखाई दे रहे हैं। एक-दो तस्वीरें ऐसी भी हैं जो एकदम हैप्पी फैमिली वाली फीलिंग देती हैं, इन तस्वीरों में नेहा, अंगद और उनके दोनों बच्चे एक साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।

कुछ फोटो में अंगद के पिता बिशन सिंह बेदी भी हैं। एक फोटो में नेहा और अंगद बिशन सिंह बेदी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में बिशन नेहा के पिता प्रदीप सिंह धूपिया के साथ हंसते हुए दिख रहे हैं। हर एक तस्वीर में प्यार और अपनापन साफ नजर आ रहा है।

प्रदीप सिंह धूपिया भारतीय नेवी में रहे

बता दें कि नेहा के पिता प्रदीप सिंह धूपिया भारतीय नेवी में कार्यरत थे। वहीं अंगद के पिता बिशन सिंह भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। उनका लंबी बीमारी के चलते 77 साल की उम्र में निधन हो गया था।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारे घर की ताकत, प्यार, खुशी और सुकून आपके मजबूत बाहों में है। हम आपको बहुत प्यार करते हैं पापा, मैं आपकी मोहब्बत और साथ के बिना कुछ भी नहीं हूं।"

Advertisment

हम तुम्हें प्यार करते हैं अंगद

नेहा ने कैप्शन में सिर्फ पापा को ही नहीं, बल्कि अपने पति अंगद बेदी को भी एक प्यारा सा फादर्स डे मैसेज दिया, वो भी अपने बच्चों की ओर से। उन्होंने लिखा, "हम तुम्हें प्यार करते हैं अंगद… तुम 'सबसे अच्छे पापा' हो।" इस पोस्ट में नेहा ने अपने दिवंगत ससुर को याद करते हुए कहा कि हम आपको हर दिन याद करते हैं, प्यार करते हैं और आपके बारे में सोचते हैं।

नेहा और अंगद के परिवार में उनके दो बच्चे हैं। बेटी का नाम मेहर धूपिया बेदी और बेटे का गुरिक सिंह धूपिया बेदी है।

Advertisment
Advertisment