Advertisment

New Release: मलयालम फिल्म 'कट्टालन' से एंटनी वर्गीस का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

पेश है ‘कट्टालन- द हंटर’ का पहला लुक। कट्टालन' का निर्माण क्यूब एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले किया जा रहा है। इसके मेकर्स ने इसका पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "केवल सबसे जंगली लोग ही बचेंगे। 

author-image
YBN News
Kattalan  First Look

मलयालम फिल्मों के अभिनेता एंटनी वर्गीस के जन्मदिन पर आज उनके फैंस को एक तोहफा मिला। इस अवसर पर एंटनी की अपकमिंग फिल्म 'कट्टालन' का फर्स्ट लुक जारी किया गया। इस फिल्म में वह लीड रोल प्ले करते दिखाई देंगे। 'कट्टालन' का निर्माण क्यूब एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले किया जा रहा है। इसके मेकर्स ने इसका पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "केवल सबसे जंगली लोग ही बचेंगे। पेश है ‘कट्टालन- द हंटर’ का पहला लुक। एंटनी वर्गीस को इस तरह के रोल में पहले कभी नहीं देखा होगा, जन्मदिन मुबारक हो, चैंप।"

अभिनेता जबरदस्त एक्शन में दिखाई देंगे

इस पोस्टर में एंटनी वर्गीस के सिर से खून बहता दिख रहा है। इसके साथ ही वह सिगार पीते हुए कुछ सोचते दिखाई दे रहे हैं। यह बताता है कि इस फिल्म में अभिनेता जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।

थाईलैंड में अपना शेड्यूल शुरू किया था

इससे पहले फिल्म निर्माताओं ने घोषणा की थी कि टीम ने फिल्म का थाईलैंड शेड्यूल पूरा कर लिया है। टीम ने इसी साल 1 अक्टूबर को थाईलैंड में अपना शेड्यूल शुरू किया था। थाईलैंड में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान, एक हाथी से जुड़े स्टंट में अभिनेता को चोट लग गई थी। इस एक्शन सीन को मशहूर एक्शन डायरेक्टर केचा खम्फाकदी ने डायरेक्ट किया था। उन्हें थाई मार्शल आर्ट फिल्म 'ओंग बैक' के लिए जाना जाता है।

राजिशा विजयन 'कट्टालन' में मुख्य भूमिका में 

अभिनेता एंटनी वर्गीस (पेपे) और अभिनेत्री राजिशा विजयन 'कट्टालन' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसमें बेबी जीन, कबीर दुहान सिंह और जगदीश जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म का संगीत 'कांतारा 2' फेम अजनीश लोकनाथ ने दिया है। यह एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है जिसे पॉल जॉर्ज डायरेक्ट कर रहे हैं। यह पॉल जॉर्ज की डेब्यू फिल्म है।

Advertisment

पावर और धोखे का डेडली कॉम्बिनेशन दिखाई देगा

इसके निर्माता शरीफ मुहम्मद हैं, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मार्को' बनाने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की कहानी पॉल जॉर्ज, जॉबी वर्गीस और जेरो जैकब ने लिखी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पावर और धोखे का डेडली कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। 'अलाप्पुझा जिमखाना' फेम शॉन जॉय भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है। जल्द ही मेकर्स इसका ऐलान करेंगे। कहा जा रहा है कि इसे अगले साल ही रिलीज किया जाएगा।आईएएनएस

: Bollywood | Bollywood Awards | bollywood movies | bollywood news | bollywood updates | latest Bollywood news | bollywood updates news

bollywood updates news latest Bollywood news bollywood updates bollywood news bollywood movies Bollywood Awards Bollywood
Advertisment
Advertisment