/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/akshara-singh-2025-11-14-21-11-05.jpg)
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया गाना 'हमार तिरछी नजर' शुक्रवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया।सॉन्ग 'हमार तिरछी नजर' एक पार्टी एंथम है, जिसमें अक्षरा का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है। वीडियो में अभिनेत्री चमकीले आउटफिट और खुले बालों में दर्शकों के बीच तहलका मचा रही हैं। उनका ये अवतार बेहद आकर्षक लग रहा है।
वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया
अभिनेत्री ने गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, "नया गाना 'हमार तिरछी नजर' सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है।"
जबरदस्त डांस मूव्स नजर आए
गाने की झलक में अक्षरा के ठुमके और जबरदस्त डांस मूव्स नजर आ रहे हैं, वहीं बैकग्राउंड में बजते बीट्स लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं। गाने की बात करें तो इसे अक्षरा ने खुद अपनी मधुर आवाज में गाया है और बोल चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है।
गाना सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
गाना सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वे कमेंट सेक्शन में गाने की तारीफ कर रहे हैं और बता रहे हैं कि यह शादियों में बजने वाला है।
एक्टिंग और गायकी से लाखों दिल जीते
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की एक ऐसी हस्ती हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और गायकी से लाखों दिल जीते हैं। हाल ही में उन्होंने 'भोली सी मईया,' 'चल जाईब मायके,' और भक्ति गीत ‘केलवा के पात’ रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था।
काफी विवादों में रह चुकी हैं अक्षरा सिंह
अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में रह चुकी हैं। उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़ चुका है। एक समय था, जब दोनों का रिश्ता सुर्खियों में रहा, लेकिन वक्त के साथ रिश्ते में दरार आ गई। अलगाव के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए। entertainment news | entertainment movie | entertainment | online entertainment
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us