Advertisment

फैन्स का इंतजार खत्म, Panchayat Season-4 रिलीज, जानिए क्या बोले दर्शक

'पंचायत सीज़न 4' वेब सीरीज़ रिलीज हो चुकी है। इस सीजन ने फुलेरा पंचायत की राजनीति, रिश्तों और देसी अंदाज की कहानी के जरिए दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की है।

author-image
Pratiksha Parashar
panchayat season 4
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। फुलेरा पंचायत की कहानी ने फिर दस्तक दे दी है। 24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ (Panchayat Season 4) की स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फुलेरा गांव की राजनीति, रिश्ते और ठेठ देसी अंदाज़ में बुनी गई इस कहानी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की है।

पंचायत सीजन-4 में क्या है?

पंचायत सीजन-4  पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस सीजन में भी हमें पुराने जाने-पहचाने किरदारों- जितेंद्र कुमार (अभिषेक सचिव), रघुबीर यादव (प्रधान जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), चंदन रॉय (विकास), संविका (रिंकी), दुर्गेश कुमार (भूषण) और अशोक पाठक (सत्यनारायण) का दमदार अभिनय देखने को मिलता है। चंदन कुमार द्वारा लिखित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित इस सीज़न में राजनीति और इमोशन की गहराई और भी ज़्यादा हो गई है।

दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस बार भी 8 एपिसोड की सीरीज ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई है। X पर दर्शकों ने खुलकर अपने विचार साझा किए। किसी ने इसकी कहानी की तारीफ की, तो किसी को यह पिछली किश्त के मुकाबले थोड़ी धीमी और गंभीर लगी। एक यूजर ने कहा, “पर्फॉर्मेंस शानदार है, इमोशनल टच जबरदस्त है, लव एंगल ने भी अच्छा टच दिया है। लेकिन पिछली बार जैसी कॉमेडी मिसिंग है। कहानी थोड़ी खिंची हुई लगी।”

Advertisment

आशीर्वाद एपिसोड हाई पॉइंट

वहीं किसी ने ‘आशीर्वाद’ नाम के एपिसोड को सीजन का हाई पॉइंट बताया और कहा, “पांचवा एपिसोड पॉलिटिक्स से भरपूर है, और ड्रामा अपने पीक पर है।” कई दर्शकों ने सीरीज का स्पॉयलर भी बता दिया। बनराकस के प्रधान बनने पर अफसोस जताया, जबकि कुछ ने सीजन 5 की मांग अभी से शुरू कर दी है। 

सीजन-5 का इंतजार

एक यूजर ने लिखा, “सभी एपिसोड देख लिए। एक्टिंग शानदार, डायरेक्शन टॉप-क्लास। अब सीजन 5 का इंतज़ार है।” गौरतलब है कि पहले यह सीजन 2 जुलाई को रिलीज होने वाला था, लेकिन फैन्स की बेसब्री को देखते हुए मेकर्स ने इसे एक हफ्ते पहले ही रिलीज कर दिया।  panchayat season 4 | entertainment news 

Advertisment
entertainment news panchayat season 4
Advertisment
Advertisment