Advertisment

Web Series: पारुल गुलाटी ने 'दोनाली' के लिए ली बंदूक चलाने की ट्रेनिंग, सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी

एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने अपने किरदार को असली और दमदार दिखाने के लिए बंदूक चलाने की कड़ी ट्रेनिंग ली। उन्होंने खास तौर पर 'देसी कट्टा' और 'डबल बैरल रायफल' जैसी बंदूकें चलाना सीखा, ताकि उनका किरदार स्क्रीन पर दमदार और प्रभावशाली लगे। 

author-image
YBN News
ParulGulati

ParulGulati Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने अपने किरदार को असली और दमदार दिखाने के लिए बंदूक चलाने की कड़ी ट्रेनिंग ली। उन्होंने खास तौर पर 'देसी कट्टा' और 'डबल बैरल रायफल' जैसी बंदूकें चलाना सीखा, ताकि उनका किरदार स्क्रीन पर दमदार और प्रभावशाली लगे। 

वेब सीरीज 'दोनाली'

मालूम हो कि पारुल गुलाटी वेब सीरीज 'दोनाली' में एक डकैत का किरदार निभा रही हैं। अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "डकैत का रोल करना मेरे लिए बहुत मुश्किल लेकिन मजेदार अनुभव रहा। मैं चाहती थी कि जब मैं बंदूक पकड़ूं और चलाऊं, तो वह स्क्रीन पर असली लगे और लोगों को मेरा किरदार सच्चा लगे।"

किरदार को एक नया नजरिया

उन्होंने आगे कहा, "इस किरदार को निभाने के लिए सिर्फ एक्शन ही जरूरी नहीं होता, बल्कि उसमें सही रवैया, चाल-ढाल और असलीपन दिखाना भी जरूरी होता था। देसी कट्टा और डबल बैरल रायफल चलाना सीखने से मुझे अपने किरदार को एक नया नजरिया मिला और मैं इसे पूरी तरह से बेहतरीन करना चाहती थी।"

सच्ची घटनाओं पर आधारित

जानकारी के अनुसार पारुल सीरीज 'दोनाली' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह अभिनेता दिव्येंदु और बरुण सोबती के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। सीरीज का निर्देशन ई निवास ने किया है। इसमें चंकी पांडे, यशपाल शर्मा और अन्य कलाकार भी अहम किरदार में हैं। इसकी कहानी 1960 के दशक में चंबल के बीहड़ इलाके की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश में की गई है।

Advertisment

पारुल गुलाटी एक उद्यमी और मॉडल भी हैं। उन्होंने कई टीवी शो और पंजाबी फिल्मों में काम किया है। वह अपनी हेयर एक्सटेंशन्स ब्रांड 'निश हेयर' की सीईओ और फाउंडर हैं। उन्होंने टीवी सीरियल 'ये प्यार ना होगा कम' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने बिट्टन का रोल निभाया था, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम द्वारा निभाए गए किरदार लहर की छोटी बहन थी।

पिछले महीने, पारुल गुलाटी ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार हिस्सा लिया। यहां उन्होंने निर्देशक एरी एस्टर की फिल्म 'एडिंगटन' के वर्ल्ड प्रीमियर में भाग लिया था।

Advertisment
Advertisment