/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/MbMo5EEnSRN9odOUd8eD.jpeg)
Photograph: (instagram)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ से फेमस हुई एक्ट्रेस पार्वती नायर इस वक्त काफी सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं। बता दें, पार्वती ने गुपचुप तरीके से अपने ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी हैं। इस खबर से उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और कपल को बधाईयां दे रहे हैं।
एक्ट्रेस की वायरल हो रही तस्वीरें
32 साल की एक्ट्रेस पार्वती नायर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के सगाई के बारे में किसी को भी कानोकान खबर नहीं थीं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनकी ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुईं। बता दें, उन्होंने अपने लॉग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आश्रित अशोक के साथ इंगेजमेंट की हैं, जोकि चेन्नई के एक बिजनेसमैन हैं।
पार्वती ने कहा कि- ‘दिखावे से भरी दुनिया में’
एक्ट्रेस की वायरल हो रही सगाई की तस्वीरों में उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी हैंजिसमें वो एकदम अप्सरा लग रही हैं। इसी के साथ उनके पार्टनर भी मैंचिग शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। पार्वती ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा कि- ‘दिखावे से भरी दुनिया में मुझे मेरा रियल वन मिल गया है। हर उतार-चढ़ाव में, आप मेरे साथ खड़े रहे और आज, मैं जीवन भर के प्यार, विश्वास और अटूट समर्थन के लिए हां कहती हूं। मेरा सहारा बनने के लिए मेरे प्यार का और आप मेरे साथ चट्टान की तरह रहे। आपकी सारी पॉजिटिविटी और प्यार के लिए आभारी हूं। आपके बिना यह सफर वैसा नहीं होता!’फैंस एक्ट्रेस की इन पिक्चर्स पर काफी ज्यादा प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट कर कपल को बधाईयां दे रहे हैं।