Advertisment

फैंस के साथ वायरल Kiss पर बोले Playback Singer उदित नारायण, उम्मीद है यह 'उदित की पप्पी' नहीं होगा''

प्लेबैक सिंगर उदित नारायण महिला फैंस को किस करने वाले अपनी वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने सोमवार को शहर में एक कार्यक्रम के दौरान खुद पर कटाक्ष किया।  

author-image
YBN News
uditnarayan

uditnarayan Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्लेबैक सिंगर उदित नारायण महिला फैंस को किस करने वाले अपनी वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने सोमवार को शहर में एक कार्यक्रम के दौरान खुद पर कटाक्ष किया। 

यह भी पढ़ें: Film Actress रश्मिका मंदाना ने बताया 'थामा' के सेट पर कैसा होता है Night Shoot 

फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का ट्रेलर लॉन्च

इस कार्यक्रम में फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का ट्रेलर लॉन्च किया गया और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी मौजूद थे। मीडिया से बात करते हुए सिंगर ने कहा, "मैं गणेश जी को बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने कितना बढ़िया टाइटल दिया है। दरअसल, आपको टाइटल बदल देना चाहिए। 'पप्पी' तो ठीक है, लेकिन 'पिंटू की पप्पी'? उम्मीद है कि यह 'उदित की पप्पी' नहीं होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "यह संयोग है कि यह रिलीज हो रहा है। वैसे, मेरा वह वीडियो 2 साल पुराना ऑस्ट्रेलिया का है। मैं आपको बधाई देना चाहूंगा। मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहूंगा। संगीत बहुत बढ़िया है। लेखन भी बहुत बढ़िया है। आपने जो गाने गाए और रिकॉर्ड किए, उनकी हर कोई तारीफ करता है। लेकिन यह वाकई काबिले तारीफ है।"

Advertisment

यह भी पढ़ें: IIFA Awards में बोले गजराज राव - 'ऑन-स्क्रीन परफेक्ट होगी Shalini Pandeyऔर कार्तिक आर्यन की जोड़ी'  

उदित नारायण का ये वीडियो वायरल

जानकारी हो कि पिछले महीने, उदित नारायण के एक वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें वह अपने शो के दौरान सेल्फी लेते हुए एक महिला फैंस के होठों पर किस कर रहे थे। इस वीडियो में उदित नारायण अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माए गए 'मोहरा' के मशहूर गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं, तभी एक महिला फैंस ने पलटकर उनके गाल पर किस कर लिया। इसके बाद उदित नारायण का ये वीडियो वायरल हो गया।

Sara Ali Khan ने 'नादानियां' के Actor Ibrahim से पूछा, भाई तुम धमाका करना कब बंद करोगे

Advertisment

आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया।

Guru Randhawa की फिल्म 'शौंकी सरदार' का टीजर रिलीज, एक्शन और पंजाबी ड्रामा से है भरपूर

चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते

मालूम हो कि 69 वर्षीय सिंगर ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम, असमिया, बघेली और मैथिली सहित कई अन्य भाषाओं में गाने गाए हैं। उन्होंने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं। भारत सरकार ने उन्हें 2009 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया।

आईएएनएस

Advertisment
Advertisment