Advertisment

प्रसार भारती के चेयरमैन ने क्वालिटी कंटेंट पर जोर देते हुए कहा, सोच-समझकर करें खर्च

छोटे पर्दे को सबसे ज्‍यादा चुनौती मुट्ठी में बंद मोबाइल से मिल रही है। यूट्यूब पर उपलब्‍ध बेशुमार सामग्री ने इस माध्‍यम के सामने प्रतिस्‍पर्धा का नया क्षेत्र खोल दिया है। ऐसे में प्रसार भारती चेयरमैन का कंटेंट की क्‍वालिटी को लेकर चिंता जायज है।

author-image
Narendra Aniket
Prasar Bharati chairman
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुंबई, आईएएनएस। प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन नवनीत सहगल ने कंटेंट बनाने में जिम्मेदारी और सोच-समझकर पैसे खर्च करने के महत्व पर जोर दिया। फिजूलखर्ची के बजाय गुणवत्ता की जरूरत पर जोर देते हुए सहगल ने क्रिएटर्स और प्लेटफार्म से कहा कि प्रोग्राम या कंटेंट बनाते समय यह देखना जरूरी है कि वह लोगों को पसंद आए और समझ में आए। पैसे का सही तरीके से इस्तेमाल हो। हर प्रोजेक्ट को ध्यान से जांचना चाहिए कि क्या यह लोगों के लिए फायदेमंद है या नहीं।

Advertisment

पैसा लगाने से पहले सही रणनीति के साथ काम करना जरूरी

आईएएनएस से खास बातचीत में नवनीत सहगल ने कहा कि कंटेंट पर पैसे लगाने से पहले सोच-समझकर और सही रणनीति के साथ काम करना चाहिए। कुछ प्लेटफॉर्म बिना सोचे-समझे बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं, चाहे वह कंटेंट चले या न चले। लेकिन वेव्स नाम का प्लेटफॉर्म ऐसा नहीं करता। वह पहले यह देखता है कि जो कंटेंट बनाया जा रहा है, वह लोगों को पसंद आएगा या नहीं। तभी वह उसमें पैसा लगाता है।

हम दूसरों की तरह पैसे की बर्बादी नहीं करते

Advertisment

सहगल ने कहा, 'हम दूसरों की तरह पैसे की बर्बादी नहीं करते। हम पहले यह देखते हैं कि जो कंटेंट बनाया जा रहा है, क्या वह आम लोगों को पसंद आएगा या नहीं। अगर हां, तभी हम उस पर काम करते हैं। हमारा विचार मूल रूप से ऐसा कंटेंट बनाना है, जो साफ-सुथरा और पारिवारिक हो। जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देख सके। अगले 5-6 साल में बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स को एक मजबूत प्रतिस्पर्धी के रूप में देख सकते हैं।'

हमें बड़ा खिलाड़ी बनने से कोई रोक नहीं सकता

उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म के भविष्य को लेकर भरोसा जताया और कहा, 'हम ब्रॉडकास्टिंग में काम कर रहे हैं, अगर हमारी टीम अच्छा काम करे तो हमें बड़ा खिलाड़ी बनने से कौन रोक सकता है?'

Advertisment

हमारा मकसद अच्‍छे कंटेंट बनाने वालों का स्‍वागत करना

सहगल ने कहा कि उनका मकसद किसी को बाजार से बाहर करना नहीं है, बल्कि अच्छे और मजबूत कंटेंट बनाने वालों का स्वागत करना है जो ईमानदारी से प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि सच्ची सफलता उन्हें ही मिलेगी जो दर्शकों के लिए दमदार और काम का कंटेंट लेकर आएंगे।
वेव्स प्लेटफॉर्म को प्रसार भारती ने नवंबर 2024 में शुरू किया था। यह एक बहुभाषी प्लेटफॉर्म है, जिसमें 12 भाषाओं में कंटेंट पेश किया जाता है। इसमें 70 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल हैं, जिनमें दूरदर्शन और आकाशवाणी के चैनल भी शामिल हैं। साथ ही बी4यू और सब ग्रुप जैसे मनोरंजन चैनल भी हैं।

Advertisment
Advertisment