Advertisment

Punjabi industry: शोबिज में एमी विर्क के 10 साल पूरे, कहा, 'बहुत कुछ सीखा और अभी भी सीख रहा हूं'

पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार एमी विर्क ने मनोरंजन की दुनिया में दस साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अभिनय और संगीत दोनों ही क्षेत्रों में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने इस सफर के दौरान काफी कुछ सीखा है। 

author-image
YBN News
AmyVirk

AmyVirk Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार एमी विर्क ने मनोरंजन की दुनिया में दस साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अभिनय और संगीत दोनों ही क्षेत्रों में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने इस सफर के दौरान काफी कुछ सीखा है। 

मनोरंजन की दुनिया में दस साल पूरे


एमी ने बताया कि इंडस्ट्री में उनका सफर अच्छा है, जिसमें उन्होंने अपने काम के प्रति जुनून और सीखने की भावना को हमेशा बनाए रखा। उन्होंने फैंस का धन्यवाद भी किया और कहा कि उनके बिना यह सब मुमकिन नहीं था। करियर के बारे में बात करते हुए, एमी विर्क ने कहा, ''मेरा इंडस्ट्री का सफर बेहद शानदार रहा। मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी सीख रहा हूं।''

उन्होंने कहा, ''मुझे दर्शकों का जो बिना रुके प्यार मिला, वह मेरे लिए बहुत खास है। उनके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। मैं हमेशा ऐसी कहानियां बताने की कोशिश करता हूं, जो लोगों के दिल को छू जाएं। मैं अपने हर किरदार में पूरी मेहनत करता हूं। पिछले 10 सालों में मुझे इतना प्यार मिला, इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।''

फिल्मी सफर की शुरुआत

उन्होंने फिल्मी सफर की शुरुआत 2015 में आई पंजाबी फिल्म 'अंग्रेज' से की थी, जिसके लिए उन्हें पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉर्ड में 'सर्वश्रेष्ठ नए अभिनेता' का पुरस्कार मिला। इसके बाद एमी ने 'अरदास', 'बंबूकट', 'दिल वाली गल', 'लौंग लाची', 'सत श्री अकाल इंग्लैंड', 'किस्मत', और 'निक्का जेलदार 3' जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

Advertisment

एमी विर्क ने 2021 में हिंदी सिनेमा में भी जगह बनाई, जब उन्होंने 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें '83', 'बैड न्यूज', और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों में देखा गया। एमी केवल एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक सफल सिंगर भी हैं। उनके 'जट्ट दा मुंडा', 'किस्मत', 'दरिया', 'हाथ चुम्मे', 'कबूल है', 'तारा', 'इक पल' समेत कई पंजाबी गानों ने संगीत की दुनिया में धूम मचाई।

छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

हाल ही में एमी विर्क की रिलीज हुई पंजाबी फिल्म 'सौंकन सौंकने' ने भी काफी सफलता हासिल की है। इस फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह सारों ने किया। इसका निर्माण नाद स्टूडियोज, ड्रीमियाटा प्राइवेट लिमिटेड और जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हुआ। फिल्म में एमी के साथ सरगुन मेहता और निमरत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म पंजाबी सिनेमा की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

एमी विर्क की आने वाली फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें रोमांटिक कॉमेडी 'कुड़ी हरियाणे वाल दी' शामिल है, जिसमें सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा 'अर्जेंटिना', 'दिल मेरेया', 'जुगनी 1907', और 'सौंकन सौंकने 2' जैसी फिल्मों की भी घोषणा हो चुकी है।

Advertisment
Advertisment