/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/wrlxJOLIceG4wBcgrwC8.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन राजपाल यादव को बुधवार को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके चलते एक्टर काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे थें। अब राजपाल यादव के सर पर एक बार और दुखों का पहाड़ टूटता देखा जा रहा है। बता दें, एक्टर के पिता का निधन हो गया है। इनके पिता काफी समय से बिमार चल रहे थें, जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।
इस जगह होगा अंतिम संस्कार
पिता की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर सुनते ही राजपाल यादव 23 जनवरी को थाईलैंड से तुरंत दिल्ली आ गए थें। उन्होंने ये सोचा था कि वो अपने पिता के साथ कुछ वक्त बिताएंगे। लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था, जिसके बाद उनके पिता ने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली हैं। बताया जा रहा है कि राजपाल यादव के पिता का अंतिम संस्कार उनके घर यानी गृह जिले शाहजहांपुर में ही होगा। एक्टर के पिता के निधन की खबर से हर कोई परेशान नजर आ रहा है और पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमा लग गया है।
यह भी पढ़ें: क्या ओपनिंग डे पर Sky Force का चलेगा जादू? इतनी करेगी कमाई