/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/rakeshbedisatishsah-2025-11-05-14-31-36.jpg)
RakeshBedisatishsah Photograph: (ians)
मुंबई। भारतीय मनोरंजन जगतके लिए अभिनेता और कमीडियन सतीश शाह का जाना एक बड़ा झटका है। अपने करियर में उन्होंने ‘ये जो है जिंदगी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और कई सुपरहिट फिल्मों में अपने हास्य और अभिनय से लोगों का दिल जीता। अभिनेता के निधन से उनके साथ काम कर चुके साथी कलाकारों में शोक की लहर है। अभिनेता राकेश बेदी ने कहा कि सतीश शाह न केवल शानदार अभिनेता थे बल्कि बेहद स्नेही और मददगार इंसान भी थे। उन्होंने कहा कि उनके जाने से एक युग का अंत हो गया है और उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।
सतीश शाह के निधनसे आहत राकेश बेदी
भारतीय मनोरंजन जगत के लिए अभिनेता और कमीडियन सतीश शाह का जाना एक बड़ा झटका है। अभिनेता के निधन से आहत अभिनेता राकेश बेदी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने दर्द को बयां को किया है। अभिनेता ने पोस्ट में कहा कि वह अपने दोस्त को बहुत मिस करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सतीश शाह के साथ ली गई अपनी एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए राकेश बेदी ने कैप्शन में लिखा, " कितना याद आते हो यार तुम। तुम तो बस गए हो मुझमें।"
अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में निधन हो गया था। उन्होंने 74 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। 'हम साथ साथ हैं', 'मैं हूं ना' जैसी ब्लॉकबस्टर्स में उनके किरदार आज भी याद किए जाते हैं। सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को पवन हंस श्मशान में हुआ। प्रार्थना सभा 27 अक्टूबर को जूहू के जलाराम हॉल में आयोजित की गई थी।
दशकों तक दर्शकों को हंसाया
सतीश शाह ने पांच दशकों से अधिक समय तक दर्शकों को हंसाया था। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। खासकर, 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के इंद्रवदन साराभाई के किरदार के लिए लाखों घरों में पहचाना जाता है। टीवी पर 'साराभाई वर्सेज साराभाई' के लिए उन्हें आईटीए और टेली अवॉर्ड मिले। वे 'कॉमेडी सर्कस' के जज भी रहे।
शाह और बेदी की दोस्ती
राकेश बेदी ने हाल ही में कई पोस्ट कर अपने दुख को व्यक्त किया था। शाह और बेदी की दोस्ती की बात करें, तो दोनों की मुलाकात फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) में हुई थी। राकेश बेदी और सतीश शाह ने कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया। टीवी पर 'ये जो है जिंदगी' उनका आइकॉनिक शो था, जहां राकेश राजा और सतीश बहुरूपिया बने। दोनों ने साथ में कई फिल्मों और शोज में हंसी बिखेरी।
(इनपुट-आईएएनएस)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us