Advertisment

Karan Johar संग Ram Kapoor ने ली सेल्फी, पूछा ‘जेट लैग से कौन ज्यादा परेशान?’

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और अभिनेता राम कपूर एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से मिले, जहां दोनों ने साथ में सेल्फी भी ली। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी दिया। 

author-image
Mukesh Pandit
karan jougar

Photograph: (file)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहरऔर अभिनेता राम कपूर एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से मिले, जहां दोनों ने साथ में सेल्फी भी ली। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी दिया। 

Advertisment

राम कपूर सोशल मीडिया पर अपने बॉडी ट्रांस का खुलासा करने के बाद से इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह लंबी यात्रा के बाद करण जौहर के साथ कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए। तस्वीर में दोनों एयरपोर्ट पर क्लोज-अप सेल्फी लेते दिख रहे हैं। दोनों ने स्टाइलिश चश्मे पहने नजर आए। राम हरे रंग की जैकेट पहने हैं जबकि करण काले और सफेद रंग की पोशाक पहने नजर आए हैं।

राम कपूर का वर्कफ्रंट

तस्वीरों के साथ राम कपूर ने कैप्शन में लिखा, “कौन ज्यादा जेट लैग से परेशान दिख रहा है? कोई अंदाजा लगा सकता है?” राम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार ‘युधरा’ और ‘खलबली रिकॉर्ड्स’ सीरीज में नजर आए थे। उन्होंने 1999 में टेलीविजन शो ‘न्याय’ से ऑनस्क्रीन डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘हीना’, ‘संघर्ष’ और ‘कविता’ जैसे शो में काम कर चुके हैं। साल 2000 में राम ने लोकप्रिय टीवी शो ‘घर एक मंदिर’ में अभिनय किया। राम कपूर ने आमिर रजा हुसैन के साथ ड्रामा ‘द फिफ्टी डेज ऑफ वॉर - कारगिल’ में काम किया, जो कारगिल युद्ध के नायकों को सम्मान के रूप में नई दिल्ली में 10 दिनों तक चला। कपूर इसमें पांच किरदारों में नजर आए थे।

Advertisment

राम ने धारावाहिक ‘कभी आए ना जुदाई’ में अभिनय किया 

2001 में राम ने धारावाहिक ‘कभी आए ना जुदाई’ में अभिनय किया और मीरा नायर की ‘मानसून वेडिंग’ में कैमियो भूमिका निभाई। साल 2006 में उन्होंने ‘कसम से’ शो में अभिनय किया। उन्होंने दो रियलिटी शो में भाग लिया, ‘झलक दिखला जा’ में प्रतिभागी के रूप में और ‘राखी का स्वयंवर’ में होस्ट के रूप में। 2011 में उन्होंने टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में अभिनय किया। यह शो सफल रहा।

वह बॉलीवुड फिल्मों ‘एजेंट विनोद’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘हमशक्ल’ में नजर आए हैं।

Advertisment
Advertisment