Advertisment

Randeep Hooda ने फैमिली संग की PM Modi से मुलाकात, बोले- मेरे लिए सौभाग्य की बात

एक्टर रणदीप हुड्डा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा भी मौजूद थीं। हुड्डा ने इसे प्रेरणादायक मुलाकात बताया।

author-image
Pratiksha Parashar
PM Modi randeep hudda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। एक्टर रणदीप हुड्डा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा भी मौजूद थीं। हुड्डा ने इसे प्रेरणादायक मुलाकात बताया। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। देश के भविष्य के बारे में उनका नजरिया, ज्ञान और विचार हमेशा प्रेरणादायक होता है। उनका पीठ थपथपाना हमें हमारे क्षेत्र में अच्छा काम करते रहने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है।"

रणदीप हुड्डा ने पीएम से किन मुद्दों पर चर्चा की?

मां और बहन के साथ पहुंचे एक्टर रणदीप हुड्डा ने पोस्ट में आगे बताया कि इस मुलाकात में पीएम मोदी के साथ किन-किन बातों पर चर्चा की। हुड्डा ने आगे लिखा, “हमने भारतीय सिनेमा के वैश्विक पटल पर बढ़ते रसूख, प्रामाणिक कहानी कहने की ताकत और सरकार के दूरदर्शी नए ओटीटी प्लेटफॉर्म-वेव्स के बारे में बात की, जो वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर भारतीयों की आवाज को ताकत देती है।“

ओबेसिटी कैंपेन का जिक्र किया

हुड्डा ने पीएम मोदी के ओबेसिटी कैंपेन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया, “मेरी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा के साथ शामिल होना एक गौरवपूर्ण फैमिली मोमेंट था, जिसमें हमने ओबेसिटी कैंपेन (मोटापा विरोधी अभियान) और समग्र स्वास्थ्य की उनकी पहलों पर बात की।“

क्या है पीएम का ओबेसिटी कैंपेन?

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने 23 फरवरी को ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में ‘ओबेसिटी यानी मोटापे’ पर चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने 'फिट और हेल्दी नेशन' बनाने के लिए ‘ओबेसिटी’ की समस्या से निपटने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के दौरान कहा, था कि "खाने में तेल का कम उपयोग और ओबेसिटी से निपटना यह केवल पर्सनल च्वाइस नहीं है, बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। इससे ओबेसिटी से लड़ने में मदद मिलेगी।" पीएम ने इस अभियान के लिए आर माधवन समेत कई सितारों को भी जोड़ा है।

jaat movie entertainment news pm modi
Advertisment
Advertisment