/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/ranbir-singh-movie-poster-2025-10-15-17-54-48.jpg)
अभिनेता रणवीर सिंहअपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' को लेकर पहले ही प्रशंसकों के दिल की धड़कनें बढ़ा चुके हैं। इस बीच उनकी एक और नई फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म से जुड़ी ज्यादा कुछ जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म इंटेलिजेंस ब्यूरो के बैकड्रॉप पर आधारित हो सकती है। रणवीर एजेंट का किरदार निभा सकते हैं। पोस्टर में उनका धांसू लुक प्रशंसकों का ध्यान खींच रहा है।
Agent Mode On: Ranveer Singh, Bobby Deol, And Sreeleela Join Forces For A Blockbuster Ad!
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) October 15, 2025
Read here: https://t.co/c30iXldE8N#RanveerSingh#Sreeleela#BobbyDeol@RanveerOfficial@sreeleela14@thedeolpic.twitter.com/39uEd1117m
इन 2 अभिनेताओं का पोस्ट पहले हो चुका जारी
निर्माताओं ने पोस्टर जारी करते हुए सिर्फ इतना लिखा, '19 अक्टूबर, आग लगा दे।' रणवीर के लुक की बात करें तो आंखों पर चश्मा, लंबे बाल और लंबी दाढ़ी में वह काफी उग्र अवतार में नजर आ रहे हैं। उनसे पहले अभिनेत्री श्रीलीला और बॉबी देओल का फिल्म से पोस्टर जारी किया गया था, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इंटेलिजेंस ब्यूरो पर आधारित है कहानी
इंटेलिजेंस ब्यूरो पर आधारित कहानी की चर्चाहालांकि निर्माताओं ने अभी तक कहानी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह कहानी इंटेलिजेंस ब्यूरो की पृष्ठभूमि पर आधारित हो सकती है। रणवीर इसमें एक खुफिया एजेंट या स्पेशल ऑपरेटिव का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का टोन एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा का मिश्रण बताया जा रहा है।
ट्रेलर का इंतजार
पहले जारी हुए पोस्टर्स ने बढ़ाया सस्पेंसइस रहस्यमयी फिल्म से पहले श्रीलीला और बॉबी देओल के पोस्टर्स भी जारी किए जा चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। दोनों ही किरदारों के लुक ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। रणवीर का लुक सामने आने के बाद अब दर्शक फिल्म के टाइटल और ट्रेलर की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह फिलहाल कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह जल्द ही 'धुरंधर' और 'डॉन 3' में नजर आने वाले हैं। 'धुरंधर' में उनका दमदार देसी अंदाज देखने को मिलेगा, जबकि 'डॉन 3' में वह एक स्टाइलिश और हाई-ऑक्टेन एक्शन हीरो के रूप में दिखाई देंगे> Ranveer Singh, Dhurandhar, Bollywood film, first look, entertainment news, bollywood actress | bollywood movies | bollywood news