Advertisment

Sets of Ramayana: रवि दुबे ने ‘रामायण’ के सेट से शेयर की तस्वीर, साथ में दिखे रणबीर

अभिनेता और निर्माता रवि दुबे ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1’ के सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह निर्देशक नितेश तिवारी और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। 

author-image
YBN News
setsofRamayana

setsofRamayana Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता और निर्माता रवि दुबे ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1’ के सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह निर्देशक नितेश तिवारी और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। 

Advertisment

अपकमिंग फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1’ के सेट से

रवि 'रामायण' में भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रणबीर भगवान राम का किरदार निभाएंगे। रवि ने रणबीर और नितेश को शानदार बताते हुए अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया।

रवि ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “धैर्य धनी है, महागुनी है, विश्व विजय है राम।” इसका अर्थ है कि धैर्य धनवान है, सर्वोत्तम गुणों से युक्त है, और भगवान राम विश्व के विजेता हैं। उन्होंने आगे लिखा, “दिग्गजों की संगति में नितेश तिवारी सर और रणबीर कपूर भाई के साथ।”

Advertisment

3 जुलाई को ‘रामायण’ का पहला लुक जारी

3 जुलाई को फिल्म के निर्माताओं ने ‘रामायण’ का पहला लुक जारी किया था। इस फिल्म में शानदार सीजीआई (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) का उपयोग किया गया है, जिसे प्राइम फोकस और ऑस्कर विजेता डीएनईजी ने तैयार किया है। डीएनईजी को ‘ड्यून’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स का ऑस्कर मिल चुका है।

‘रामायण’ में कई बड़े सितारे आएंगे नजर

Advertisment

‘रामायण’ में कई बड़े सितारे नजर आएंगे। रणबीर कपूर भगवान राम, 'केजीएफ' स्टार यश रावण और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में हैं। सनी देओल हनुमान, अमिताभ बच्चन जटायु और लारा दत्ता कैकयी के किरदार में दिखेंगी। फिल्म का संगीत हॉलीवुड के मशहूर संगीतकार हंस जिमर और भारत के एआर रहमान मिलकर तैयार कर रहे हैं।

पहला हिस्सा दिवाली 2026 में और दूसरा हिस्सा दिवाली 2027 में 

यह फिल्म दो हिस्सों में बन रही है, जिसका सेट भव्य है। फिल्म के एक्शन सीन्स को हॉलीवुड के टॉप स्टंट निर्देशक टेरी नोटरी (‘एवेंजर्स’, ‘प्लैनेट ऑफ द एप्स’) और गाय नॉरिस (‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’, ‘फ्यूरियोसा’) ने कोरियोग्राफ किया है।

Advertisment

‘रामायण’ को आईमैक्स फॉर्मेट में फिल्माया जा रहा है। इसका पहला हिस्सा दिवाली 2026 में और दूसरा हिस्सा दिवाली 2027 में रिलीज होगा।

Advertisment
Advertisment