Advertisment

"आइसक्रीम तो बस बहाना था..." Rohit sharma ने कुछ इस तरह किया था रितिका को प्रपोज

रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका को एक खास अंदाज़ में प्रपोज किया। उन्होंने आइसक्रीम का बहाना बनाया और उन्हें अपने बचपन के बोरीवली क्रिकेट ग्राउंड ले गए। पिच के बीचों-बीच घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया

author-image
Suraj Kumar
एडिट
rohit sharma and ritika
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक निजी और खास लम्हा साझा किया, जब उन्होंने पत्नी रितिका सजदेह को प्रपोज किया था। यह दिलचस्प किस्सा उन्होंने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के साथ बातचीत के दौरान बताया।

आइसक्रीम के बहाने किया प्रपोज 

रोहित ने खुलासा किया कि उन्होंने रितिका को बताया था कि वे आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। लेकिन असल में, वे उन्हें अपने बचपन के क्रिकेट ग्राउंड — बोरीवली स्थित — लेकर गए। वहां, उन्होंने पिच के बीचों-बीच घुटनों पर बैठकर रितिका को प्रपोज किया। रोहित ने कहा, "मैंने रितिका से कहा कि चलो आइसक्रीम खाने चलते हैं। हम मरीन ड्राइव से होते हुए हाजी अली, वर्ली और बांद्रा पार करते हुए बोरीवली पहुंचे। रितिका को उस इलाके की ज्यादा जानकारी नहीं थी, तो मैंने कहा कि वहीं एक अच्छी आइसक्रीम की दुकान है।"

Advertisment

मैदान की पिच पर दिया प्‍यार का प्रस्‍ताव

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने पहले से अपने एक दोस्त को ग्राउंड पर बुला लिया था, ताकि वह उस खास पल को कैमरे में रिकॉर्ड कर सके।रोहित ने कहा कि जब वे ग्राउंड पहुंचे तो वहां अंधेरा था, जिससे रितिका को अंदाजा नहीं हो पाया कि यह कोई क्रिकेट मैदान है। कार पार्क करने के बाद रोहित पिच पर गए और वहीं घुटनों के बल बैठकर उन्होंने रितिका को प्रपोज किया।

मई में लिया था टेस्‍ट से संन्‍यास 

Advertisment

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था और मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा की थी।उनके संन्यास के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में शानदार शुरुआत की, जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े और भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए।

rohit sharma
Advertisment
Advertisment