/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/rohit-sharma-and-ritika-2025-06-22-14-07-13.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक निजी और खास लम्हा साझा किया, जब उन्होंने पत्नी रितिका सजदेह को प्रपोज किया था। यह दिलचस्प किस्सा उन्होंने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के साथ बातचीत के दौरान बताया।
Rohit Sharma telling the story of how he proposed to Ritika Bhabhi 🤣🤭. pic.twitter.com/vZzABHKTSD
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) June 21, 2025
आइसक्रीम के बहाने किया प्रपोज
रोहित ने खुलासा किया कि उन्होंने रितिका को बताया था कि वे आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। लेकिन असल में, वे उन्हें अपने बचपन के क्रिकेट ग्राउंड — बोरीवली स्थित — लेकर गए। वहां, उन्होंने पिच के बीचों-बीच घुटनों पर बैठकर रितिका को प्रपोज किया। रोहित ने कहा, "मैंने रितिका से कहा कि चलो आइसक्रीम खाने चलते हैं। हम मरीन ड्राइव से होते हुए हाजी अली, वर्ली और बांद्रा पार करते हुए बोरीवली पहुंचे। रितिका को उस इलाके की ज्यादा जानकारी नहीं थी, तो मैंने कहा कि वहीं एक अच्छी आइसक्रीम की दुकान है।"
मैदान की पिच पर दिया प्यार का प्रस्ताव
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने पहले से अपने एक दोस्त को ग्राउंड पर बुला लिया था, ताकि वह उस खास पल को कैमरे में रिकॉर्ड कर सके।रोहित ने कहा कि जब वे ग्राउंड पहुंचे तो वहां अंधेरा था, जिससे रितिका को अंदाजा नहीं हो पाया कि यह कोई क्रिकेट मैदान है। कार पार्क करने के बाद रोहित पिच पर गए और वहीं घुटनों के बल बैठकर उन्होंने रितिका को प्रपोज किया।
मई में लिया था टेस्ट से संन्यास
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था और मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा की थी।उनके संन्यास के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में शानदार शुरुआत की, जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े और भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए।