Advertisment

‘तन्वी द ग्रेट’ का हिस्सा बने ‘रोजा’ स्टार, ‘मेजर श्रीनी’ के किरदार में आएंगे नजर

अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के स्टार कास्ट से पर्दा उठ चुका है और हर दिन नए-नए कलाकारों के बारे में जानकारी मिल रही है। इसी कड़ी में खेर ने पोस्ट शेयर कर बताया कि अभिनेता अरविंद स्वामी भी फिल्म का हिस्सा हैं।  

author-image
Mukesh Pandit
Actor Arvind Swami
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेता अरविंद स्वामी के बारे में जानकारी देने के लिए अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया। ‘रोजा’ स्टार का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए खेर ने बताया कि उनके प्रशंसक भी हैं। अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “मैंने पहली बार जब अरविंद स्वामी को 'रोजा' में देखा तो मैं युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता के अभिनय को देखकर दंग रह गया था। फिर मैंने उन्हें ‘बॉम्बे’ में देखा और सच कहूं तो मुझे उसी समय समझ में आ गया था कि यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शानदार अभिनेता का आगमन है।"

तन्वी दे ग्रेट में मेजर श्रीनिवासन की भूमिका में

खेर ने आगे बताया, "हमने लंबे समय के बाद फिल्म 'सात रंग के सपने' की, जिसमें काम करने के बाद हम दोनों के बीच गहरी दोस्ती का रिश्ता बन गया। इसलिए जब मैंने ‘तन्वी द ग्रेट’ में ‘मेजर श्रीनिवासन’ की भूमिका के लिए अभिनेता की तलाश शुरू की तो मेरे दिमाग में पहला नाम केवल उन्हीं का आया।”: Bollywood | bollywood news | bollywood movies | latest Bollywood news | bollywood updates news | top bollywood movies

किरदार मजबूत और साहस का पावरहाउस 

उन्होंने आगे बताया, “फिल्म में उनका किरदार मजबूत और साहस का पावरहाउस है। अरविंद के प्रदर्शन को देखकर मुझे गर्व महसूस होता है, ठीक वैसे ही जैसे भारतीय सेना हम सभी को सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस कराती है। स्वामी जी (जैसा कि मैं उन्हें बुलाता हूं) आपकी दोस्ती, मुझ पर जताए विश्वास के लिए धन्यवाद। आप न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन दोस्त भी हैं। मेजर श्रीनी का किरदार आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। जय हिंद!”

बोमन बने राजा साहब

इससे पहले खेर ने 'तन्वी द ग्रेट' से जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी के किरदार और नाम से पर्दा उठाया था। फिल्म में बोमन के किरदार का नाम ‘राजा साब’ है। वहीं, जैकी 'ब्रिगेडियर जोशी' की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है। फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है।

top bollywood movies bollywood updates news latest Bollywood news bollywood movies bollywood news Bollywood
Advertisment
Advertisment