/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/NqvQnLUSIrYhRPHDERP1.jpg)
TRP list 2025, 12 Week: वर्ष 2025 में अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ बार्क (BARC-Broadcast Audience Research Council) ने अपनी 12वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस हफ्ते जहां 'अनुपमा' टीवी शो ने 'उड़ने की आशा' और समृद्धि शुक्ला के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पछाड़ दिया है, वहीं अन्य सीरियलों की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है।
उड़ने की आशा में गिरावट
हर बार की तरह इस बार भी रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की पोजीशन पर रहा। इस शो को 2.2 की रेटिंग मिली है,जबकि कंवर ढिल्लों के शो 'उड़ने की आशा' की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। यह शो खिसकर दूसरे स्थान पर आ गया है और शो को 2.1 रेटिंग मिली है।'
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/ZCbsHzz1F9O99RXdIbOZ.jpg)
'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' चौथे स्थान पर
ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों रोहित और शिवानी की मौत का ट्रैक चल रहा है। टीआरपी लिस्ट में समृद्धि शुक्ला के शो को तीसरा स्थान मिला है और साथ ही 2.0 की रेटिंग मिली है। श्रीतमा मित्रा के शो 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' को लिस्ट में चौथा स्थान मिला है। इस शो को 1.7 की रेटिंग मिली है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/5WyaF8HJyWktm4FD6HtE.jpg)
कई शो की रेटिंग काफी खराब
bollywood news दीपिका सिंह स्टारर शो 'लक्ष्मी का सफर' को लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है और शो को 1.5 की रेटिंग मिली है। हिबा नवाब के शो 'झनक' को लिस्ट में छठा स्थान मिला है। इस सीरियल को 1.6 की रेटिंग मिली है। बता दें कि शो की रेटिंग में पिछले हफ्ते के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। खुशी दुब और जैन इबाद खान के शो 'जादू तेरी नजर' को इस लिस्ट में सातवां स्थान मिला है। इस शो को भी 1.6 की रेटिंग मिली है। दीपिका सिंह के फेमस शो 'मंगल लक्ष्मी' को इस लिस्ट में सातवां स्थान हासिल हुआ है। इस शो को भी जबरदस्त रेटिंग मिली है।
क्या है टीआरपी
बार्क (BARC-Broadcast Audience Research Council)टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) लिस्ट जारी करता है, जो यह दर्शाती है कि कौन से टीवी शो दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। टीआरपी एक ऐसा पैमाना है जो किसी टीवी कार्यक्रम या चैनल की लोकप्रियता और दर्शकों की संख्या को मापता है। यह विज्ञापनदाताओं के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे अधिक टीआरपी वाले शो में अपने विज्ञापन प्रदर्शित करना पसंद करते हैं, जिससे चैनलों की आय बढ़ती है।
कैसे होती है गणना
टीआरपी की गणना एक खास तकनीक से की जाती है। भारत में बार्क इसके लिए "बार-ओ-मीटर" नामक डिवाइस का उपयोग करता है। यह डिवाइस देश भर में 45,000 से अधिक चुनिंदा घरों में लगाया जाता है। इन घरों को विभिन्न भौगोलिक और जनसांख्यिकीय क्षेत्रों से चुना जाता है ताकि यह एक सटीक नमूना बन सके। बार-ओ-मीटर टीवी सेट से जुड़ा होता है और यह रिकॉर्ड करता है कि कौन सा चैनल या शो कितने समय तक देखा जा रहा है। इसे "पीपल मीटर" भी कहा जाता है। इस डेटा को एकत्रित कर विश्लेषण किया जाता है और फिर साप्ताहिक आधार पर टीआरपी रेटिंग जारी की जाती है।