/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/TmUpDe95KLTRQxmecWeB.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले एक्टर के घर में घुसकर शख्स ने सैफ के ऊपर हमला किया था, जिसकी वजह से उन्हें फौरन ऑटो में लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई थी। बता दें, एक्टर की रीढ़ की हड्डी पर चोट आई थी और वह खून से लतपत होकर हॉस्पिटल पहुंचे थें। वहीं, अब सैफ ने ऑटो में अस्पताल जाने की बात को लेकर खुलासा किया है और बताया है कि आखिर उन्हें ऑटो में ही क्यों हॉस्पिटल ले जाया गया था।
इस वजह से सैफ ऑटो में गए थे अस्पताल
सैफ पर हुए हमले की खबर सुनकर लोगों के मन में यह सवाल आ रहा था कि आखिर एक्टर ऑटो में ही क्यों हॉस्पिटल गए थें। इस बात को लेकर बार-बार एक्टर के फैन्स उनसे सवाल पूछते नजर आए थें। वहीं, अब सैफ ने इस राज से पर्दा उठा दिया है और एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया है कि, 'हमारे घर पर कोई भी रात भर नहीं रुकता है। हर किसी को अपने काम के बाद घर जाना होता है। हां कुछ लोग हमारे घर पर ही रहते हैं लेकिन ड्राइवर नहीं। हमले के दौरान मैं बहुत ज्यादा घायल था और ड्राइवर के आने का इंतजार नहीं कर सकता था। इसलिए हमने ऑटो में जाना बेहतर समझा।'
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan हुए चाल की वजह से ट्रोल, पूजा भट्ट ने लगाई फटकार
एक्टर का उड़ाया गया था मजाक
एक्टर पर हुए हमले के बाद उनकी रीढ़ की हड्डी पर चोट आई थी, जिसके बाद उनकी दो सर्जरी हुई थी और उन्हें पांच दिनों के लिए अस्पताल में रहने के लिए बोला गया था। इस पर कुछ लोगों ने एक्टर का मजाक भी उड़ाया था। एक्टर ने इस बात को करते हुए कहा कि- 'मुझे लगा ही था कि लोग इसका मजाक बनाएंगे और विश्वास नहीं करेंगे। साथ ही ये ऐसी चीज है जहां सभी तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी। तो मैं इस पर कुछ रिएक्ट नहीं करना चाहता।' एक्टर के इस स्टेटमेंट से उनके फैन्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं।