/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/vbtiSc3xWIgdnZXG9teM.jpg)
salman khan : सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर का नया गाना 'जोहरा-जबीं' अब रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसमें भाईजान अपनी मस्ती में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। गाने को नकाश अजीज और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है, जबकि मेलो डी ने रैप पार्ट को लिखा और गाया है। गाने के बोल समीर और दानिश साबरी ने लिखे हैं, और संगीतकार प्रीतम ने इस गाने में म्यूजिक का जादू घोला है।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 18 में खुलेगा पंजाब किंग्स के नए कप्तान का नाम, सलमान खान करेंगे ऐलान
फैंस का प्यार और उत्साह
सिकंदर का यह नया गाना रिलीज होते ही फैंस ने जमकर सलमान खान की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "कल से इंतजार कर रहा था, आखिरकार गाना रिलीज हो गया!" जबकि दूसरे ने कहा, “जबर्दस्त मजा आ गया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत बढ़िया गाना, मां कसम रोंगटे खड़े कर देने वाला गाना। मजा आ गया गाना सुनकर।
यह भी पढ़ें : सलमान के साथ रोमांस करने वाली Namrata Shirodkar की लव स्टोरी है बेहद खास, ये है मजेदार किस्सा
फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट
सलमान खान अपने फैंस के लिए इस ईद पर एक खास तोहफा लेकर आ रहे हैं। सिकंदर फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक ए आर मुरुगदास कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ के साथ आएगा 'Housefull 5' का ट्रेलर
इनपुट,आईबीएन नेटवर्क,