Advertisment

ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी को तैयार सौरभ राज जैन, अनोखे किरदार में आएंगे नजर

टीवी अभिनेता सौरभ राज जैन नए शो ‘तू धड़कन मैं दिल’ के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि उनका यह ब्रेक जानबूझकर नहीं था, बल्कि यह स्वाभाविक रूप से हुआ, क्योंकि वह खास तरह की भूमिका का इंतजार कर रहे थे। 

author-image
YBN News
SaurabhRajJain

SaurabhRajJain Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।टीवी अभिनेता सौरभ राज जैन नए शो ‘तू धड़कन मैं दिल’ के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि उनका यह ब्रेक जानबूझकर नहीं था, बल्कि यह स्वाभाविक रूप से हुआ, क्योंकि वह खास तरह की भूमिका का इंतजार कर रहे थे।  

नए शो ‘तू धड़कन मैं दिल’

अभिनेता ने बताया कि वह पहले निभाए अपने किरदारों को दोहराना नहीं चाहते थे। इसी वजह से उन्हें छोटे पर्दे पर कमबैक में समय लगा। सौरभ ने बताया, “मेरे लिए मीडियम से ज्यादा किरदार और उसकी कहानी मायने रखती है। मैंने कोई सोचा-समझा ब्रेक नहीं लिया था। यह बस इसलिए हुआ क्योंकि मैं पुराने किरदारों को दोहराना नहीं चाहता था। आज दर्शकों के पास कंटेंट के कई विकल्प हैं, इसलिए एक अभिनेता के लिए चुनौती और बढ़ जाती है।”

‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ थीम पर आधारित

‘तू धड़कन मैं दिल’ एक पिता और उसकी अलग हो चुकी बेटी की कहानी है, जो ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ थीम पर आधारित है। यह शो बेटी के उस सफर को दिखाता है, जब उसे पिता की सच्चाई का पता चलता है। शो में सौरभ के किरदार का नाम राघव रहता है। उन्होंने अपने किरदार 'राघव' के बारे में बताया, “राघव मेरे पहले निभाए किरदारों से बिल्कुल अलग है। वह न तो बुरा है और न ही टिपिकल रोमांटिक हीरो। मुझे उसके किरदार की बारीकियां और रॉकस्टार लुक बहुत पसंद हैं।”

शो 23 जून से स्टार प्लसपर प्रसारित

उन्होंने कहा, “राघव नारियल की तरह है, बाहर से सख्त, अंदर से नरम। उसका किरदार बहुत वास्तविक और कमियों से भरा है, जो उसे आज के दर्शकों से जोड़ता है।” इस शो में सौरभ राज जैन के साथ अभिनेत्री कविता घई, अश्मिता जागी और स्वाति शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह शो 23 जून से स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

Advertisment

सौरभ ने ‘महाभारत’ में कृष्ण, ‘देवों के देव... महादेव’ में विष्णु और ‘महाकाली- अंत ही आरंभ है’ में शिव का किरदार निभाकर दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने में सफल रहे। उनके अन्य उल्लेखनीय शो में ‘कसम से’, ‘उतरन’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ और ‘पटियाला बेब्स’ शामिल हैं।

सौरभ ‘नच बलिए 9’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुके हैं।

Advertisment
Advertisment