/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/H2Fs3SAeH9xNdi4GgyHs.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर अपनी फिल्म 'लवयापा' को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई हैं। फिल्म में खुशी कपूर के साथ एक्टर जुनैद खान लीड रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। लवयापा में दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होते नजर आ रहा हैं, जिसमें वह अपने फिल्म लवयापा के सेट का एक मजेदार किस्सा लोगों के साथ शेयर देखी जा रही हैं, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग काफी ज्यादा हंस रहे हैं।
एक्ट्रेस ने शो में बताया एक फनी किस्सा
खुशी कपूर की पर्सनल लाइफ हो या उनकी फिल्में दोनों पर ही उनके फैन्स की कड़ी नजर होती हैं। वहीं, अब उनका एक वीडियो काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ हैं, जिसमें वो अपने फिल्म के सेट का एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक शो में गई हुई थीं, जहां उन्होंने बताया कि- 'मूवी में एक सीन था जहां मुझे रोना था और जब मैंने एक्टिंग के दौरान रोना शुरू किया तो मैं बहुत फूट-फूटकर रोने लगी। मुझे रोता हुआ देखकर वहां मौजूद हर कोई ताली बजाने लगा और कहने लगा कि वाह क्या सीन दिया है। उस दिन सेट पर मेरी खूब तारीफ हुई थी।'
यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya ने Samantha के साथ तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरे साथ ऐसा बर्ताव क्यों?'
वायरल हो रही खुशी कपूर की वीडियो
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- 'इसके बाद मैं और डायरेक्टर अद्वैत चंदन सीन के बारे में डिस्कस करने लगे। अद्वैत ने मेरी तारीफ भी की। फिर मैंने उन्हें बोला वैसे इस सीन में इतना रोना ठीक नहीं था। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने कुछ ज्यादा ही कर दिया। इस पर अद्वैत ने भी हामी भरी। इसके बाद मूवी में ये सीन कट गया।' खुशी कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं। एक्ट्रेस के फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफ में बाते कह रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस की फिल्म लवयापा को लोगों का काफी प्यार मिलते देखा जा रहा हैं। फिल्म की कहानी पूरी दिल्ली में रहने वाले लोगों पर बेस्ड फिल्म हैं। अब देखना ये होगा कि आने वाले समय में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती हैं।