/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/shah-rukh-khan-2025-10-01-08-07-26.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भारत के सबसे सफल स्टार बनकर उभरे हैं। उन्होंने 130 सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में से 20 में काम किया है। भारतीय सिनेमा के 25 वर्ष (2000-2025)" शीर्षक वाली यह रिपोर्ट मंगलवार को आईएमडीबी द्वारा जारी की गई। आईएमडीबी वैश्विक स्तर पर फिल्मों का डेटाबेस है, जिसके मासिक उपयोगकर्ता 25 करोड़ से अधिक हैं। यह जनवरी 2000 और अगस्त 2025 के बीच प्रत्येक वर्ष रिलीज होने वाली शीर्ष पांच सर्वाधिक लोकप्रिय भारतीय फिल्मों पर आधारित है, जिनकी सामूहिक रूप से दुनिया भर में 91 लाख से अधिक उपयोगकर्ता रेटिंग हैं।
खान का 2000 के दशक के शुरुआत से दबदबा कायम
अध्ययन के अनुसार, खान ने 2000 के दशक के शुरुआत में अपना दबदबा कायम रखा, तथा 2000 से 2004 के बीच रिलीज़ हुई 25 सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्मों में से आठ में अभिनय किया। वह अपनी लोकप्रियता की वजह से आईएमडीबी की “लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटीज़” सूची में लगातार बने रहे, भले ही किसी साल में उनकी कोई फिल्म रिलीज न हुई हो और 2024 में हर सप्ताह टॉप 10 में शामिल रहे।
शाहरुख बोले, मेरे लिए सुखद आश्चर्य
शाहरुख ने एक बयान में कहा, यह देखकर सुखद आश्चर्य होता है और उत्साह मिलता है कि जिन फिल्मों का मैं हिस्सा रहा हूं, उनका कितना प्रभाव पड़ा है। मेरा मकसद हमेशा लोगों का मनोरंजन करना और कहानी कहने के माध्यम से उनका प्यार हासिल करना रहा है। मेरा हमेशा से यह विश्वास रहा है कि सिनेमा की ताकत इस बात में है कि यह भाषा और संस्कृति की सीमाओं को पार कर सकती है। अभिनेता (59) ने कहा कि यह देखकर बहुत संतोष होता है कि उनकी फिल्मों ने केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोगों का मनोरंजन किया। उन्होंने कहा कि वह आभारी हैं कि उनके 25 साल के सफर को आईएमडीबी रिपोर्ट में उजागर किया गया।
पिक्चर अभी बाकी है
उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, ‘पिक्चर अभी बाकी है।’ रिपोर्ट ने भारतीय ‘स्टारडम’ के बदलते स्वरूप को भी उजागर किया। जहां सहस्राब्दी के पहले पांच वर्षों में 25 सबसे लोकप्रिय फिल्मों में 13 पुरुष मुख्य भूमिकाओं में थे, वहीं पिछले पांच वर्षों में 23 अलग-अलग पुरुष सितारे नजर आए हैं, जिनमें केवल प्रभास, अल्लू अर्जुन, सूर्या और विजय ही एक से अधिक बार नजर आए हैं। Bollywood | bollywood actress | bollywood updates | bollywood news | latest Bollywood news