Advertisment

Sharmila Tagore की शानदार वापसी 'पुरातन' से, Soha Ali Khan ने सोशल मीडिया पर मां के लिए लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

बंगाली सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने करीब दो दशकों बाद फिल्म ‘पुरातन’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। 11 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने न सिर्फ सिनेप्रेमियों को उत्साहित किया, बल्कि टैगोर परिवार के लिए भी यह एक बेहद खास पल बन गया।

author-image
Ranjana Sharma
sharmila tagore
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।

बंगाली सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने करीब दो दशकों बाद फिल्म ‘पुरातन’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। 11 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने न सिर्फ सिनेप्रेमियों को उत्साहित किया, बल्कि टैगोर परिवार के लिए भी यह एक बेहद खास पल बन गया। उनकी बेटी और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के इस कमबैक को सेलिब्रेट करते हुए लिखा, "अम्मा का ‘पुरातन’ में जश्न मना रही हूं – लगभग दो दशकों के बाद बंगाली सिनेमा में उनकी शानदार वापसी, जैसा कि किसी ने एक बार मुझसे कहा था - हमारे लिए शर्मिला ठाकुर एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक भावना हैं!" सोहा के इस पोस्ट ने फैंस के बीच भावनाओं की एक लहर जगा दी।

इस क‍िरदार में नजर आएंगी  शर्मिला टैगोर

‘पुरातन’ की कहानी एक पारिवारिक रिश्ते और यादों के खोने-पाने की संवेदनशील यात्रा है। इसमें शर्मिला टैगोर ने एक बुजुर्ग मां का किरदार निभाया है, जिसकी याददाश्त धीरे-धीरे कमजोर हो रही है। फिल्म में रितिका (रितुपर्णा सेनगुप्ता) और उनके पति राजीव (इंद्रनील सेनगुप्ता) अपनी मां का 80वां जन्मदिन मनाने के लिए पश्चिम बंगाल स्थित अपने पैतृक घर लौटते हैं। लेकिन यह खुशी का मौका एक भावनात्मक मोड़ ले लेता है जब रितिका को पता चलता है कि उसकी मां मेमोरी लॉस (स्मृति हानि) से जूझ रही हैं। इस स्थिति का सामना करते हुए, फिल्म रिश्तों की गहराई, बुजुर्गों की देखभाल और परिवार की अहमियत को बड़ी खूबसूरती से दर्शाती है। फिल्म का निर्देशन सुमन घोष ने किया है, जो संवेदनशील विषयों को लेकर अपनी गहराई और सादगी के लिए जाने जाते हैं।

इस फ‍िल्‍म में नजर आएंगी सोहा अली

Advertisment
इत्तेफाक से सोहा अली खान की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘छोरी 2’ भी उसी दिन रिलीज़ हुई, जिसमें वे नुसरत भरुचा के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। इस खास मौके पर, जब सोहा की दो फिल्में एक साथ सुर्खियों में हैं, उन्होंने IANS से बातचीत में अपने सबसे गहरे डर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मेरा सबसे बड़ा डर है प्रियजनों का असमय चले जाना। मैं जीवन से बहुत प्यार करती हूं, मैं इसका आनंद उठाती हूं। मैं ऐसे बहुत से लोगों से प्यार करती हूं जो मेरे बेहद करीब हैं और मैं उन्हें खोना नहीं चाहती। मौत की स्थायीता मुझे डराती है।” सोहा की यह ईमानदार बातचीत दर्शाती है कि वह न केवल एक कलाकार हैं, बल्कि एक बेहद भावुक और पारिवारिक इंसान भी हैं।
Advertisment
Advertisment