Advertisment

नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शशि थरूर ने 'सरल अंदाज' में दी बधाई, शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को मिले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के बाद देश की कई बड़ी हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं। इस कड़ी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी उन्हें पुरस्कार जीतने पर शुभकामनाएं दी।

author-image
YBN News
ShahRukhKhan

ShahRukhKhan Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई,आईएएनएस।बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को मिले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के बाद देश की कई बड़ी हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं। इस कड़ी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी उन्हें पुरस्कार जीतने पर शुभकामनाएं दी। इस पर सुपरस्टार शाहरुख ने मजेदार तरीके से धन्यवाद दिया। 

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स

शाहरुख खान को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म में शाहरुख ने पिता-बेटे का डबल रोल निभाया था। उनके शानदार अभिनय को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब सराहना मिली।

शशि थरूर ने शाहरुख को बधाई दी

इस सम्मान को लेकर शशि थरूर ने शाहरुख को बधाई दी और अपने एक्स अकाउंट के पोस्ट में लिखा, "एक राष्ट्रीय धरोहर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार! बधाई हो शाहरुख खान!"

बता दें कि थरूर अपनी लाजवाब अंग्रेजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पोस्ट में सीधी और सरल भाषा का इस्तेमाल करने पर शाहरुख खान ने अपने मजेदार अंदाज से जवाब दिया।शाहरुख खान ने लिखा, ''शुक्रिया सरल अंदाज में तारीफ के लिए, वरना आपकी बड़ी-बड़ी अंग्रेजी बातें मैं समझ नहीं पाता।''

Advertisment

करियर की सबसे दमदार परफॉर्मेंस

'जवान' फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ स्टार नयनतारा और अभिनेता विजय सेतुपति ने अहम भूमिकाएं निभाईं। फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार और सामाजिक न्याय जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित है। शाहरुख इस फिल्म में एक ऐसे जेलर की भूमिका निभा रहे हैं, जो महिला कैदियों की एक टीम के साथ मिलकर समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और शाहरुख की इस भूमिका को उनके करियर की सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक माना गया।

फैंस और फिल्म इंडस्ट्री का धन्यवाद

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने एक खास वीडियो संदेश के जरिए फैंस और फिल्म इंडस्ट्री का धन्यवाद किया। वीडियो में उन्होंने कहा, ''इस सम्मान के लिए मैं बहुत आभारी, गर्वित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। मैं जूरी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, और उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस पुरस्कार के योग्य समझा।''

अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग

उन्होंने खास तौर पर 'जवान' के निर्देशक एटली और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा, ''ये अवॉर्ड सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदारी की याद भी दिलाता है। यह बताता है कि मेरा काम मायने रखता है और मुझे रुकना नहीं है, बल्कि आगे बढ़ते रहना है। मैं इस सम्मान को एक मंजिल नहीं, बल्कि प्रेरणा के रूप में लेता हूं।''

Advertisment

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान और अभिनेता अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment