/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/befunky-collage-2025-09-07-17-22-40.jpg)
मुंबई,वाईबीएन डेस्क: 'बिग बॉस 19'के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने बताया था कि इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। हालांकि उस समय वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का नाम सामने नहीं आया था, लेकिन शो के प्रोमो से अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह शहनाज गिल के परिवार से होगा। अब पुष्टि हो गई है कि यह कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा होंगे।
शहनाज ने भाई को दिए कई टिप्स भी दिए
शहबाज इस सप्ताह बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश करेंगी। इस खबर से अभिनेत्री शहनाज गिल बेहद खुश हैं और उन्होंने अपने भाई को कई उपयोगी टिप्स भी दिए हैं। शहनाज ने अपने भाई के बिग बॉस हाउस में जाने पर गर्व जताया और कहा, "मुझे उस पर गर्व है। सात साल से वह इस मौके का इंतजार कर रहा था। मैं थोड़ी नर्वस जरूर हूं, लेकिन बाहर से उसे पूरा सपोर्ट करूंगी।
बस अपनी सच्चाई दिखाना
शहनाज ने आगे कहा कि अगर आप बुरे हो तो बुराई दिखाओ, अगर अच्छे हो तो अच्छाई दिखाओ। बस अपनी सच्चाई दिखाना। मेरे भाई का स्वभाव भी ऐसा ही है – गुस्सैल भी और हंसमुख भी। वह कंटेस्टेंट्स को मजेदार तरीके से चुनौती देगा और हंसाएगा। हम यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं कि वह वहां कैसा प्रदर्शन करता है।
वाइल्ड कार्ड की होगी धमाकेदार एंट्री
शनिवार को जियो हॉटस्टार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की घोषणा का प्रोमो साझा किया गया। इसमें लिखा गया, "आई है शहनाज लेकर नया ट्विस्ट, ‘वीकेंड का वार’ में होगी वाइल्ड कार्ड की धमाकेदार एंट्री। शहबाज पहले भी बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में शामिल होने वाले थे, लेकिन वोटिंग प्रक्रिया में मृदुल तिवारी से हार गए थे। अब वह फाइनल रूप से बिग बॉस हाउस में प्रतियोगी के रूप में कदम रखने जा रहे हैं। इसके पहले शहबाज ‘बिग बॉस 13’ में भी घर में जा चुके हैं, जब उन्होंने ‘फैमिली वीक स्पेशल’ एपिसोड में बहन शहनाज गिल का साथ दिया था।
इनपुट,आईएएनएस