Advertisment

Entertainment: 'जैसे सांसें थम गई हों...' मुंबई आर्ट शो में राजा रवि वर्मा की पेंटिंग्स देख मंत्रमुग्ध हुए शेखर कपूर

मुंबई आर्ट शो में पेंटिंग्स की प्रदर्शनी, राजा रवि वर्मा की मूल पेंटिंग्स को देखने का अनुभव कभी न भूल पाने वाला है।  शेखर कपूर ने लिखा कि मुंबई आर्ट शो में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

author-image
Mukesh Pandit
Raja Ravi Varma paintings

फिल्म निर्माता-निर्देशकशेखर कपूर हाल ही में मुंबई आर्ट शो में पेंटिंग्स की प्रदर्शनी देखने पहुंचे। सोशल मीडिया पर उन्होंने लंबा पोस्ट लिखकर अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि राजा रवि वर्मा की मूल पेंटिंग्स को देखने का अनुभव कभी न भूल पाने वाला है।  शेखर कपूर ने लिखा कि मुंबई आर्ट शो में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। वहां यंग आर्टिस्ट्स को कला पर गहरी चर्चा करते और उसका विश्लेषण करते देखकर वे हैरान रह गए। 

राजा रवि वर्मा के तस्वीरों पर मोहित हुए शेखर कपूर

उन्होंने कहा, "मुंबई आर्ट शो के लिए मुंबई आना सचमुच बहुत सौभाग्य की बात है। इतने सारे युवाओं को कला पर चर्चा करते और उसका विश्लेषण करते देखना अद्भुत था। काश मैं आर्ट शो में और समय बिता पाता। फिल्म निर्माता के लिए सबसे खास पल रहा राजा रवि वर्मा के तस्वीरों की प्रदर्शनी देखना। शेखर कपूर ने उन्हें भारत के महान चित्रकारों में एक बताया। उनका मानना है कि रवि वर्मा ने भारतीय कला को जिस तरह प्रभावित किया, वैसा शायद ही किसी और ने किया हो। कैलेंडर आर्ट से लेकर आम घरों की दीवारों तक उनका असर आज भी दिखता है।

राजा रवि वर्मा के तस्वीरों की प्रदर्शनी 

उन्होंने बताया, " बेहतरीन कलाकृतियों के बीच में राजा रवि वर्मा के तस्वीरों की प्रदर्शनी देखने का मौका भी मिला। बेशक उन्हें सर्वकालिक महानतम भारतीय चित्रकारों में से एक माना जाता है... हालांकि कई लोग इस बात पर विवाद करेंगे उन्होंने निश्चित रूप से कला को उस तरह प्रभावित किया है जैसा किसी और ने नहीं किया, आप पूरे भारत में कैलेंडर आर्ट से लेकर आम घरों की दीवारों तक उनका असर आज भी दिखता है। उनकी दो मूल तस्वीरों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, मुझे नहीं पता क्यों? 

 ये पेंटिंग एक सदी से भी ज्यादा पुरानी 

शायद कोई मार्केटिंग का हथकंडा या सुरक्षा की लिहाज से क्योंकि ये पेंटिंग एक सदी से भी ज्यादा पुरानी हैं और इस पर रोशनी पड़ना ठीक नहीं या सिर्फ इसलिए कि उनकी कीमत 50 करोड़ रुपये प्रति पेंटिंग थी? लेकिन मैं एक निजी स्क्रीनिंग पाने में कामयाब रहा और सच में यह जिंदगी भर ताजमहल की तस्वीरें देखने जैसा है और जब आपके सामने राजा रवि वर्मा की वह पेंटिंग आती है तो मानो सांसें थम सी जाती हैं, मैं वो देखकर मंत्रमुग्ध और भावुक हो गया।"

Advertisment

जैसे जिंदगी भर ताजमहल को निहार रहे हैं

प्रदर्शनी में राजा रवि वर्मा की दो मूल पेंटिंग्स को देखने के बाद उन्होंने बताया, “यह जिंदगी भर ताजमहल की तस्वीरें देखते रहने जैसा है और अचानक असली ताजमहल सामने आ जाए, सांसें थम सी जाती हैं। ठीक वैसा ही अनुभव राजा रवि वर्मा की मूल कृतियों के सामने हुआ।"

शेखर कपूर ने यह भी बताया, "मुंबई के हाई क्लास में कला को निवेश और सुरक्षित संपत्ति के रूप में देखा जा रहा है। मुझसे बार-बार पूछा गया कि क्या मुझे आर्ट्स को जुटाना पसंद है तो मेरा जवाब है कि मैं कला का प्रशंसक और प्रेमी हूं। मेरा मानना है कि बेहतरीन कला किसी एक की नहीं, सबके दिल की होती है और स्वामित्व का अहंकार उसकी खूबसूरती को कम कर देता है।"आईएएनएस  bollywood actress | Bollywood | entertainment news | entertainment movie | Shekhar Kapur latest news

entertainment news bollywood actress entertainment Bollywood entertainment movie Shekhar Kapur latest news
Advertisment
Advertisment