/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/i7NZz9WtC6iFAG7QacXc.jpg)
Actorharswardhan Photograph: (ians)
मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपनी आने वाली फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की शूटिंग चंडीगढ़ में पूरी कर ली है। इस खुशी के मौके पर फिल्म की टीम ने जमकर आतिशबाजी की और जश्न मनाया।
फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में पूरी
हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में इस खास पल की कुछ झलक दिखाई, जहां वह अपनी टीम के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आतिशबाजी, हार्ट शेप गुब्बारे और एक गोल्डन कलर का बोर्ड दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है- 'एक दीवाने की दीवानियत' की शूटिंग पूरी हुई।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ''रैपअप 'एक दीवाने की दीवानियत'... इस फिल्म पर काम करने वाले सभी दीवानों और दीवानियों का धन्यवाद। यह सब आपके बिना संभव नहीं था। यकीन नहीं हो रहा।''
दशहरा के दिन होगी रिलीज
फिल्म में हर्षवर्धन के साथ सोनम बाजवा भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म दशहरा के दिन रिलीज होगी। 27 मई को फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में हर्षवर्धन और सोनम के बीच की शानदार केमिस्ट्री साफ नजर आई। यह फिल्म प्यार, जुनून और दिल टूटने जैसी भावनाओं की कहानी बताएगी।इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और दशहरा के दिन सिनेमाघरों में देखिए मोहब्बत, नफरत और 'एक दीवाने की दीवानियत'"
पोस्टर में सोनम हर्षवर्धन की ओर देखती नजर आईं। उनके हाथ में एक लाइटर है, जिससे वह गुलाब को जला रही हैं।
बदला गया फिल्म का नाम
बता दें कि पहले फिल्म का नाम सिर्फ 'दीवानियत' था, अब इसका नाम बदलकर 'एक दीवाने की दीवानियत' रख दिया गया है। इसके पीछे मेकर्स ने कारण बताया कि पुराना टाइटल फिल्म की कहानी और उसके नए अंदाज से मेल नहीं खा रहा था, इसलिए फिल्म का नाम बदला गया। फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी पहले वाली कंपनी विकिर फिल्म्स से हटकर एक नई कंपनी प्ले डीएमएफ के हाथों में आई, जिसकी अगुवाई अंशुल गर्ग ने की।
यह फिल्म मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट की है और राघव शर्मा इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।