Advertisment

सुधीर बाबू की फिल्म ‘Jatadhara’ की शूटिंग शुरू, मुहूर्त पूजन में जुटे सितारे

Jatadhara Movie Shooting: शूटिंग से पहले ही सुधीर बाबू की फिल्म जटाधारा सुर्खियों में है। शनिवार को हैदराबाद के एक मंदिर में फिल्म ‘जटाधारा’ का मुहूर्त पूजन बड़े धूमधाम से हुआ। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे।

author-image
Pratiksha Parashar
jatadhara
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। 

Jatadhara Movie Shooting: शूटिंग से पहले ही सुधीर बाबू की फिल्म जटाधारा सुर्खियों में है। शनिवार को हैदराबाद के एक मंदिर में फिल्म ‘जटाधारा’ का मुहूर्त पूजन बड़े धूमधाम से हुआ। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे, जिनमें निर्देशक हरीश शंकर, 'पुष्पा 2: द रूल' के निर्माता रवि शंकर समेत कई अन्य फिल्मी हस्तियां शामिल थीं। मुहूर्त पूजन में निर्देशक वेंकी अटलूरी, मोहना इंद्रगांती और शिल्पा शिरोधाकर समेत कई फिल्मी चेहरे नजर आए। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम का जोश और उत्साह साफ दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें: Ileana D'Cruz दूसरी बार बनेंगी मां, फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

पौराणिक कथाओं पर आधारित है जटाधारा

Advertisment

फिल्म‘जटाधारा’एक्शन, सस्पेंस और मनोरंजन का बेहतरीन मिक्सचर है, जिसमें एक्टर सुधीर बाबू लीड रोल में हैं। जटाधारा’ की आकर्षक पारंपरिक पौराणिक कथाओं के साथ कहानी को निर्माताओं ने मनोरंजक मोड़ दिया है। एक्टर सुधीर बाबू ने फिल्म के बारे में कहा, "मैं इस नई यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं। ‘जटाधारा’ का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। इस फिल्म में हमारी पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों से जोड़कर एक नई दिशा दी गई है। यह फिल्म दर्शकों को एक नई दुनिया से परिचित कराएगी, और मुझे यकीन है कि यह फिल्म उन्हें खास प्रभाव छोड़ेगी।"

यह भी पढ़ें: विवाद के बीच रिलीज हुई Vishwak Sen की फिल्म 'Laila', एक्टर ने दर्शकों से की खास अपील

कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं सुधीर बाबू

Advertisment

सुधीर बाबू ने अपने करियर की शुरुआत गौतम वासुदेव मेनन की फिल्म 'ये माया चेसावे' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें 'प्रेम कथा चित्रम' और 'कृष्णम्मा कालीपिंडी इद्दारिनी' जैसी फिल्में शामिल हैं। लीड रोल में उनकी पहली फिल्म 'शिव मानसुलो श्रुति' थी, जो तमिल फिल्म 'शिव मनसुला शक्ति' की रीमेक थी। उनकी पहली सफल फिल्म हॉरर-कॉमेडी 'प्रेम कथा चित्रम' थी। इसके बाद वह 'कृष्णम्मा कालीपिंडी इद्दारिनी', 'मोसागल्लाकु मोसागाडु' और 'भले मांची रोजू शमंतकमणि’ में मुख्य भूमिका में नजर आए।

आपको बता दें कि‘जटाधारा’ के मुहूर्त समारोह में जी स्टूडियो के प्रस्तुतकर्ता उमेश के.आर. बंसल और प्रेरणा वी. अरोड़ा भी शामिल हुईं। ‘जटाधारा’ ने शूटिंग की शुरुआत के साथ ही दर्शकों के बीच अपनी एक नई उम्मीद जगाई है।

यह भी पढ़ें: एक्शन फिल्म के लिए परफेक्ट हैं Taapsee Pannu, ‘गांधारी’ में दिखेगा जलवा

Advertisment
Advertisment