/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/shubhangitanvithegreat-2025-07-12-17-10-46.jpg)
ShubhangiTanvitheGreat Photograph: (ians)
नई दिल्ली, आईएएनएस। अभिनेत्री शुभांगी दत्त ने अपनी पहली फिल्म 'तन्वी द ग्रेट'में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी और जैकी श्रॉफ जैसे जाने-माने कलाकारों के साथ काम करने के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह एक समय इतने अनुभवी कलाकारों के साथ काम करते हुए नर्वस महसूस कर रही थीं।
अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने का मौका
शुभांगी ने बात करते हुए बताया कि वह इस बात से अभिभूत हैं कि उन्हें इतने अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। हालांकि जब वह इस बारे में सोचती थीं तो उनको थोड़ी घबराहट होती थी।
इतने बहुमुखी और इतने अनुभवी
शुभांगी ने कहा, "शुरू में हर कलाकार के साथ अपना पहला शॉट देने से पहले मैं अक्सर घबरा जाया करती थी। ये बहुत अनुभवी कलाकार हैं। मैंने उन्हें कई अच्छे रोल करते हुए देखा हैं। वे इतने बहुमुखी और इतने अनुभवी हैं। लोग अभिनय, कौशल और हर चीज के लिए उनका सम्मान करते हैं।"
इसे असल जिंदगी में अनुभव किया
अभिनेत्री ने अनुपम खेर के बारे में बात करते हुए बताया कि, कैसे वह उन्हें अपने किरदार में रहने की याद दिलाते थे। उन्होंने बताया, "सर मुझसे बोलते थे कि, जागो, उठो, 'तन्वी द ग्रेट' का नाम क्या है, तुम किसका किरदार निभा रही हो? मैं कहती थी, 'मैं तन्वी', और फिर वह कहते थे, 'हां, अपने किरदार में रहो।' आपने देख सकते हैं कि सभी कलाकारों ने कितने अच्छे से पर्दे पर अपनी भूमिका अदा की, मैंने इसे असल जिंदगी में अनुभव किया था।"
तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज
उन्होंने आगे बताया कि कैसे वह अपने किरदार में पूरी तरह ढल गईं और कैसे सेट पर मौजूद हर व्यक्ति धीरे-धीरे उनके लिए परिवार में बदल गया। उन्होंने आगे कहा, "मुझे उन सभी अनुभवी कलाकारों से बहुत कुछ सीखने को मिला।
शुभांगी ने बताया कि कैसे उन्हें अनुभवी कलाकारों के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा, "मुझे उनके साथ सब कुछ सीखने को मिला, मेरे लिए यह अपने आप में एक बहुत बड़ी सीख और बड़ा अनुभव था।"
तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।