Advertisment

Singer-Songwriter Demi Lovato के वीडियो में 'shaking' हुए हाथों के बाद फैंस चिंतित, कहा- इतना कांपते हुए देखना डरावना

गायिका-गीतकार डेमी लोवेटो ने अपनी सेहत को लेकर फैली चिंताओं पर सफाई दी है। हाल ही में 32 वर्षीय डेमी ने टिकटॉक पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें चिकन भूनते हुए नजर आईं लेकिन वीडियो में उनके हाथ कांपते दिखे, जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए। 

author-image
YBN News
DemiLovato

DemiLovato Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गायिका-गीतकार डेमी लोवेटो ने अपनी सेहत को लेकर फैली चिंताओं पर सफाई दी है। हाल ही में 32 वर्षीय डेमी ने टिकटॉक पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें चिकन भूनते हुए नजर आईं लेकिन वीडियो में उनके हाथ कांपते दिखे, जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए। 
हालांकि, डेमी ने सभी को आश्वस्त किया कि वह बिल्कुल ठीक हैं।

यह भी पढ़ें: Love Life: कार्तिक आर्यन की मां ने श्रीलीला के साथ बेटे की Dating अफवाहों को क‍िया तेज 

मुझे बस नर्वस महसूस हो रहा 

वीडियो की शुरुआत में उन्होंने हंसते हुए कहा, "आज हम रोस्टेड चिकन बनाने जा रहे हैं। यह देखने में थोड़ा कठिन लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। हम इसका मजा लेंगे, और मैं खुद से यह कह रही हूं क्योंकि मुझे थोड़ा घबराहट हो रही है।"

खाना पकाने के दौरान डेमी ने गलती से ओवन की बजाय स्टोव चालू कर दिया और कैमरे की तरफ देखकर कहा, "मुझे बस नर्वस महसूस हो रहा है।"

Advertisment

‘जटाधारा’ संग दक्षिण भारतीय फिल्म में डेब्यू को तैयार Indira Krishna, बोलीं- ‘मुझे पसंद है मेरा किरदार’ 

इतना कांपते हुए देखना डरावना लग रहा

वीडियो में कई क्लोज-अप शॉट्स में डेमी के हाथ कांपते नजर आए। एक प्रशंसक ने कमेंट किया, "उन्हें इतना कांपते हुए देखना डरावना लग रहा है।"

यह भी पढ़ें: Bollywood actress करीना कपूर ने कहा- सेक्सुएलिटी या सेक्स को ह्यूमन एक्सपीरिएंस की तरह देखना गलत

कुकिंग विद डेमी

Advertisment

इस पर डेमी ने जवाब दिया, "मैं ठीक हूं! मैं वादा करती हूं।" उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि घबराहट के कारण उनके हाथ कांप रहे थे। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "‘कुकिंग विद डेमी’ में हम अपने डर का सामना करना सीख रहे हैं। आज हमने पूरा रोस्टेड चिकन बनाने की कोशिश की। यह परफेक्ट नहीं था, लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं जितना मैंने सोचा था। मुझे खुशी है कि अब यह रेसिपी मुझे आ गई है।"

डेमी लोवेटो पहले भी मानसिक स्वास्थ्य और नशे की लत से जुड़ी अपनी मुश्किलों के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं। सितंबर 2024 में 'पीपल' पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैंने हमेशा अपनी सच्चाई पूरी ईमानदारी से अपने प्रशंसकों से साझा की है। मेरे अनुभव मुझे परिभाषित नहीं करते, बल्कि वे मुझे मजबूत बनाते हैं।"

उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू में कही जो 'चाइल्ड स्टार' डॉक्यूमेंट्री पर केंद्रित था, जिसमें मनोरंजन जगत में युवाओं को होने वाली चुनौतियों पर रोशनी डाली गई है।

आईएएनएस।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने 'तिनका-तिनका' गाने को फिर से किया याद, कहा- 'यकीन नहीं होता 20 साल हो गए'

Advertisment
Advertisment