Advertisment

ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं -कभी गांव की ‘रोजा’ तो कभी ‘बेबी’ के अफसर, इन Cinema के जरिए आतंकियों को घुटने पर ले आए ये ‘हीरोज’

डस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें कभी गांव की भोली सी रोजा आतंकियों से पति को आजाद करती है तो कभी देश के रियल हीरोज आतंकियों को घुटने पर ले आए। शानदार फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है।  

author-image
YBN News
rojafilm

rojafilm Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 Entertainment: साल 2023 के राजौरी हमले और 2024 के रियासी बस हमले में वांछित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का खतरनाक आतंकी अबू कताल पाकिस्तान में मारा गया। इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें कभी गांव की भोली सी रोजा आतंकियों से पति को आजाद करती है तो कभी देश के रियल हीरोज आतंकियों को घुटने पर ले आए। शानदार फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है।

यह भी पढ़ें: TV show 'भाभीजी घर पर हैं' की ''Angoori Bhabhi' शुभांगी अत्रे इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू  

उन फिल्मों पर डालते हैं एक नजर...

जम्मू-कश्मीर में कई घातक हमलों को अंजाम देने में अपनी भूमिका के कारण कताल या फैसल नदीम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और भारतीय सेना सहित भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक प्रमुख लक्ष्य था। वह 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी था। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं। आइए उन फिल्मों पर डालते हैं एक नजर...

यह भी पढ़ेंDia Mirza एक खास मिशन के लिए राजस्थान पहुंचीं, इंस्टाग्राम पर बेटे संग शेयर की फोटो

रोजा:-

Advertisment

शुरुआत करते हैं मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रोजा’ से जो साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म है। फिल्म के निर्देशन के साथ ही कहानी भी मणिरत्नम ने ही लिखा था। फिल्म में अरविंद स्वामी और मधू लीड रोल में हैं। तमिलनाडु के एक गांव की एक साधारण लड़की की कहानी है, जो जम्मू-कश्मीर में एक सीक्रेट मिशन के दौरान आतंकवादियों द्वारा अपने पति का अपहरण किए जाने के बाद उसे ढूंढने और बचाने के लिए निकलती है और उसमें सफल होती है। फिल्म के कई गाने ‘रोजा जाने जा’, ‘उड़ने की आशा’ आज भी लोगों की जुबान पर है।

मां तुझे सलाम:-

 सनी देओल, तब्बू और अरबाज खान स्टारर फिल्म का निर्देशन टीनू वर्मा ने किया, जो साल 2002 में रिलीज हुई। फिल्म की कहानी एक सैन्य अधिकारी की है, जो बॉर्डर पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आतंकियों के खतरनाक मंसूबों को नाकाम कर देता है।

ब्लैक फ्राइडे:-

साल 2004 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म 1993 के बॉम्बे बम धमाकों पर आधारित हुसैन जैदी की किताब ब्लैक फ्राइडे: द ट्रू स्टोरी ऑफ द बॉम्बे बम ब्लास्ट पर बनी है, जिसे निर्देशित करने के साथ ही लिखा भी अनुराग कश्यप ने है। फिल्म में केके मेनन के साथ पवन मल्होत्रा समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी Birthday पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें Tara Sutaria के ये Western Outfits 

अ वेडनेस डे:-

नीरज पांडे की फिल्म ‘अ वेडनेस डे’ जो साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह कुछ सुरक्षा अधिकारियों और एक गुमनाम कॉलर के बीच के टकराव को दिखाता है। फिल्म की कहानी को भी नीरज पांडे ने ही लिखा है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, जिमी शेरगिल समेत कई मंझे हुए कलाकार हैं।

बेबी:- 

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी ‘बेबी’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, अनुपम खेर, राणा दग्गूबाती, डैनी, तापसी पन्नू, केके मेनन, संजीव त्यागी समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी बेबी नाम के सीक्रेट मिशन पर आधारित है, जो भारत सरकार की है। फिल्म में आतंकियों को विदेश में पकड़ने और उन्हें भारत लाने के लिए हीरोज शानदार अंदाज में दिखते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री Rakul Preet Singh ने पति जैकी भगनानी के लिए तैयार किया नाश्ता, इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो 

आईएएनएस। 

Advertisment
Advertisment