Advertisment

सोनम कपूर की प्लेलिस्ट में हैं ‘करियर का सबसे खास गाना’, एक अरब बार देखे जाने का रिकॉर्ड

अभिनेत्री सोनम कपूर के दो मशहूर गाने ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ ने यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड बना लिया है। इस खास मौके पर सोनम ने इन गानों केअपने अनुभव और प्यार को व्यक्त किया।

author-image
YBN News
SonamKapoor

SonamKapoor Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 अभिनेत्री सोनम कपूर के दो मशहूर गाने ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ ने यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड बना लिया है। इस खास मौके पर सोनम ने इन गानों के अपने अनुभव और प्यार को व्यक्त किया। सोनम ने बताया कि उनका पसंदीदा गाना कौन-कौन सा है। 

फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल ट्रैक

साल 2015 में रिलीजहुई फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल ट्रैक में सलमान खान और सोनम कपूर, नील नीतिन मुकेश, स्वरा भास्कर के साथ अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं। सोनम ने कहा, “जब ‘प्रेम रतन धन पायो’ गाना रिलीज हुआ था, तब डबस्मैश वीडियो हर जगह छाए हुए थे। इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। शूटिंग के दौरान मुझे बहुत मजा आया। ऐसा लगता है जैसे यह कल की बात हो। यह गाना आज भी लोगों के बीच खास है, जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

सोनम का ऑल-टाइम फेवरेट

वहीं, साल 2014 की फिल्म ‘खूबसूरत’ का गाना ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ सोनम का ऑल-टाइम फेवरेट है। इस गाने में रैपर बादशाह और आस्था गिल की आवाज है। सोनम ने बताया, “यह गाना मेरे करियर का सबसे खास गाना है और आज भी मेरी डांस प्लेलिस्ट में शामिल है। इसकी शूटिंग के दौरान मैंने खूब मस्ती की थी। यह देखकर खुशी होती है कि यह आज भी पार्टियों में धूम मचाता है।”

‘खूबसूरत’ फिल्म का रीमेक

‘खूबसूरत’ फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया था। यह 1980 में आई रेखा और राकेश रोशन स्टारर फिल्म का रीमेक है। इसमें सोनम ने मिल्ली नाम की एक मजेदार फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका निभाई, जो एक शाही परिवार के लिए काम करती है और एक राजकुमार से प्यार कर बैठती है।इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ फवाद खान, किरण खेर और रत्ना पाठक जैसे सितारे भी हैं।

Advertisment

क्राइम-थ्रिलर 'ब्लाइंड'

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम आखिरी बार क्राइम-थ्रिलर 'ब्लाइंड' में नजर आई थीं, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। इसे शोम मखीजा ने डायरेक्ट किया था, जबकि सुजॉय घोष इसके प्रोड्यूसर थे। फिल्म में सोनम के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आए। यह 2011 में इसी नाम से रिलीज हुई कोरियन फिल्म की हिंदी रीमेक है। कहानी एक अंधे पुलिस अधिकारी की है, जो एक सीरियल किलर की खोज में है।

Input-IANS

Advertisment
Advertisment