Advertisment

डेब्यू फिल्म 'विजय' में बिकिनी सीन करते समय मैं पूरी तरह सहज थी, वजह थे यश चोपड़ा : सोनम खान

मशहूर अभिनेत्री सोनम खान ने आज अपनी पहली फिल्म 'विजय' की यादें लोगों के साथ साझा कीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बिकनी पहने समंदर किनारे घूमती दिख रही हैं। 

author-image
YBN News
Sonam Khan

‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर अभिनेत्री सोनम खान ने आज अपनी पहली फिल्म 'विजय' की यादें लोगों के साथ साझा कीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बिकनी पहने समंदर किनारे घूमती दिख रही हैं। पहली ही फिल्म में वह बिकनी शूट करने को लेकर कैसे तैयार हो गई और इस दौरान कैसे वह सहज और शांत रहीं, इस सवाल का जवाब भी उन्होंने दिया है। सोनम ने इसका श्रेय फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा को दिया है।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बिना किसी झिझक के बस ऐसे ही मैंने बिकिनी और चॉकलेट के साथ अपना करियर शुरू किया था। लाइट्स, कैमरा, साउंड और एक्शन। सिल्वर स्क्रीन पर कैमरे के सामने यह मेरा पहला दिन था। यश जी फिल्म ‘10’ में बो डेरेक के प्रसिद्ध बीच रन से प्रेरित थे और इसलिए उन्होंने 'विजय' में मेरा इंट्रोडक्शन सीन चुना।
शूटिंग के दौरान मैं आश्चर्यजनक रूप से सहज थी और दिन भर चॉकलेट बार खाती रही। इस तरह चॉकलेट के साथ मेरा प्यार शुरू हुआ। तब से मैं हर शूटिंग के दौरान कुछ चॉकलेट खाती रही, क्योंकि मुझे लगता था कि ये मेरे लिए लकी है।”

ऋषि कपूर की बदौलत उन्हें बेहद सहज महसूस हुआ

उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही यश चोपड़ा 'कट' कहते थे, उनकी असिस्टेंट उनके लिए गाउन लेकर चली आती थी। सोनम खान ने आगे कहा कि यश चोपड़ा और ऋषि कपूर की बदौलत उन्हें बेहद सहज महसूस हुआ।अभिनेत्री ने एक और बात यहां पर बताई। सोनम ने इस पोस्ट में बताया कि यश चोपड़ा उन्हें फिल्म आइना में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो न सका।

यश जी ने मुझे 'आइना' में काम करने के लिए कहा था

 उन्होंने लिखा, “विडंबना यह है कि दो साल बाद यश जी ने मुझे 'आइना' में काम करने के लिए कहा, जो दुर्भाग्य से मैं नहीं कर पाई क्योंकि मेरी शादी 18 साल की उम्र में हो रही थी और मैंने नए प्रोजेक्ट साइन करना बंद कर दिया था। बहरहाल, मेरी प्यारी दोस्त अमृता सिंह ने 'आइना' में शानदार काम किया।” सोनम खान को 'मिट्टी और सोना', 'क्रोध', 'अजूबा', 'फतेह', 'विश्वात्मा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। bollywood actress | bollywood updates | bollywood updates news 

Advertisment

bollywood updates news bollywood updates Bollywood bollywood actress
Advertisment
Advertisment