Advertisment

सुपरस्टार Rajinikanth को पसंद आई सूर्या की ‘रेट्रो, बताया 'सुपर', निर्देशक गदगद

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर बताया कि सुपरस्टार रजनीकांत को उनकी फिल्म बेहद पसंद आई और उन्होंने इसमें सूर्या के अभिनय को 'सुपर' बताया है। कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा, "थलाइवा ने रेट्रो देखी और उन्हें यह बहुत पसंद आई।

author-image
Mukesh Pandit
Rajnikant
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अभिनेता सूर्या स्टारर एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस बीच ‘थलाइवा’ रजनीकांत ने भी ‘रेट्रो’ देखी और अभिनेता की एक्टिंग को ‘सुपर’बताया।  bollywood movies | bollywood actress | Bollywood | bollywood updates news

रजनीकांत को उनकी फिल्म बेहद पसंद आई

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर बताया कि सुपरस्टार रजनीकांत को उनकी फिल्म बेहद पसंद आई और उन्होंने इसमें सूर्या के अभिनय को 'सुपर' बताया है। कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा, "थलाइवा ने रेट्रो देखी और उन्हें यह बहुत पसंद आई। फिल्म में शानदार काम करने के लिए थलाइवा ने टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने शानदार प्रयास किया और सूर्या की एक्टिंग सुपर है। फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको बांधे रखते हैं।”

"मैं बहुत खुश हूं, लव यू थलाइवा।”

Advertisment

निर्देशक ने पोस्ट में बताया कि फिल्म को लेकर थलाइवा की तारीफ मिलने पर वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, "मैं बहुत खुश हूं, लव यू थलाइवा।”रजनीकांत से पहले अभिनेता वरुण धवन ने 'रेट्रो' देखी और इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर अपने विचार रखे थे। फिल्म की कहानी और कलाकारों की तारीफ करते हुए वरुण ने लिखा, "कल रात रेट्रो देखी। रुक्मणी के किरदार में पूजा हेगड़े बहुत पसंद आईं। पूजा, आप फिल्म में बहुत प्यारी लगीं और सूर्या हमेशा की तरह फिर से आपका काम शानदार लगा। फिल्म में कॉमेडी भी अच्छी है।"

'रेट्रो' का निर्माण 2डी एंटरटेनमेंट ने किया

बता दें, रेट्रो की टक्कर 1 मई को अजय देवगन, वाणी कपूर, रितेश देशमुख की 'रेड 2' और नेचुरल स्टार नानी की 'हिट 3' के साथ ही संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह की 'द भूतनी' के साथ हुई। कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी 'रेट्रो' का निर्माण 2डी एंटरटेनमेंट और स्टोन बेंच फिल्म्स ने मिलकर किया है। फिल्म में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम, नासर और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Advertisment

bollywood movies bollywood updates news bollywood actress Bollywood
Advertisment
Advertisment