/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/12/fMkJaacHdKm15SfKWKHX.jpg)
surbhi Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इस वक्त काफी चर्चा में बने हुए हैं। इन दोनों की तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है। वहीं, युजवेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री के साथ की सारी पोस्ट डिलीट कर दिया है, जिससे लोगों का ये मानना है कि वह शायद ये अफवाह नहीं है। वहीं, दूसरी ओर धनश्री ने ऐसा कुछ नहीं किया है। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों के बीच एक टीवी एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में बनी नजर आ रही हैं, जिस पर फैंस काफी नाराजगी जताते दिखाई दे रहे हैं।
फैंस हुए कन्फ्यूज
बता दें, यूजी चहल और धनश्री के तलाक की अफवाहों के बीच टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस सुरभि चंदना को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, उन्हें लोगों की बातें भी सुननी पड़ रही हैं। बता दें, एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शक्ल धनश्री वर्मा से काफी मिलती है, जिसके चलते यूजी चहल के फैंस को ये लगा कि सुरभि चहल की पत्नी धनश्री हैं। इस वजह से वह उनको काफी ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर कमेंट करके काफी बुरा भी बोल रहे हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट
एक यूजर ने सुरभि चंदना की फोटो पर कमेंट कर कहा कि, युजी भाई को तलाक क्यों दे रही हो। वहीं, दूसरे ने कहा- आप दोनों अलग क्यों हो रहे हैं। एक ने लिखा- चहल भाई को धोखा दे दिया। उनके साथ सही नहीं किया। हालांकि एक्ट्रेस के फैंस को उनके खिलाफ किए गए ये कमेंट्स पसंद नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने सपोर्ट में आकर कहा- तुम लोग इन्हें क्यों सुना रहे हो। ये चहल की बीवी नहीं है।
यह भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी को साइड कर, Ex गर्लफ्रेंड संग रोमांस करेंगे Kartik Aryan
बात करें सुरभि की तो उन्होंने हाल ही में अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड करण से शादी कर ली है और अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। जब फैशन की बात आती है तो एक्ट्रेस अपने खूबसूरत लुक और बेहतरीन टेस्ट के लिए भी जानी जाती हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और पोस्ट शेयर कर लाइमलाइट बटोरती हैं।