Advertisment

‘राणा नायडू’ सीजन 2 में ‘शानदार’ रहा तनुज विरवानी का अनुभव, बोले- ‘दर्शकों को आएगा मजा’

अभिनेता तनुज विरवानी, जल्द ही ‘राणा नायडू' सीरीज के सीजन 2 में नजर आएंगे। अभिनेता ने कहा कि शूटिंग का उनका अनुभव शानदार रहा और वह सीरीज की दूसरी किस्त को लेकर उत्साहित हैं। दर्शकों को इसमें मजा आएगा। 

author-image
YBN News
RanaNaiduseason 2

RanaNaiduseason 2 Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई,आईएएनएस। अभिनेता तनुज विरवानी, जल्द ही ‘राणा नायडू' सीरीज के सीजन 2 में नजर आएंगे। अभिनेता ने कहा कि शूटिंग का उनका अनुभव शानदार रहा और वह सीरीज की दूसरी किस्त को लेकर उत्साहित हैं। दर्शकों को इसमें मजा आएगा। 

‘राणा नायडू’ सीजन 2 का अनुभव शानदार

तनुज ने कहा, ‘राणा नायडू’ सीजन 2 का अनुभव शानदार रहा। मैं पहले सीजन का प्रशंसक हूं। मैं करण अंशुमान को हमेशा परेशान करता था कि मुझे भी इसमें कोई रोल दें, क्योंकि मैं उनकी इस खास दुनिया का हिस्सा बनना चाहता था।"

उन्होंने आगे कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने मेरे लिए क्या लिखा है, क्योंकि मुझे पता था कि वह मेरे लिए कुछ अच्छा और खास ही लिखेंगे। उन्होंने मुझे बताया कि वह सीजन 2 पर काम कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि मैं उस भूमिका के लिए परफेक्ट हूं। उन्होंने मुझसे मिलने और उस पर बात करने के लिए कहा। जब मैंने कहानी सुनी, तो मुझे बहुत पसंद आई। मुझे पता था कि मैं कुछ अलग कर सकता हूं। मैं हमेशा कुछ नया और अलग करने के लिए उत्साहित रहता हूं।”

कुछ नया और अलग

अभिनेता ने कहा, “कुछ सीन ऐसे होते हैं, जो उस भूमिका और कहानी के लिए बहुत जरूरी होते हैं। मेरे किरदार से जुड़े सीन भी ऐसे ही हैं। अगर किरदार का कहानी में महत्व है और सीन खास है, तो मैं अभिनय में पूरी तरह से डूब जाता हूं और बेहतर प्रदर्शन करता हूं।”

Advertisment

उन्होंने बताया, “जब आप किसीशो या फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हैं, तो आपके कंधों पर अधिक जिम्मेदारी होती है और शायद प्रयोग करने और स्वतंत्रता का मौका थोड़ा कम हो जाता है। लेकिन, जब आप कुछ सीन में होते हैं और आपकी भूमिका बड़ी कहानी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है, तो आप और भी बेहतर करने के लिए प्रयोग करते हैं।”

13 जून से नेटफ्लिक्स पर

उन्होंने आगे बताया, "'राणा नायडू सीजन 2' में चिराग ओबेरॉय की भूमिका ने मुझे काफी कुछ सिखाया। मैं आशावादी हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मुझे इसका हिस्सा बनने में आया।" अन्य कलाकारों के बारे में उन्होंने बताया, "हमारे पास कुछ शानदार कलाकार भी हैं। कृति खरबंदा और मैं सीरीज में भाई-बहन की भूमिका निभा रहे हैं, रजत कपूर हमारे पिता की भूमिका में हैं। सीरीज में हम तीनों के बीच बहुत ही दिलचस्प रिश्ता है।"

करण अंशुमान और सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी एक्शन-क्राइम सीरीज साल 2013 की अमेरिकी क्राइम-ड्रामा टीवी सीरीज ‘रे डोनोवन’ का रीमेक है। सीरीज में वेंकटेश दग्गुबाती, राणा दग्गुबाती, सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा और सुरवीन चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘राणा नायडू’ 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment