Advertisment

South Actor तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' का टीजर रिलीज, मांचू मनोज से होगा महा-मुकाबला

साउथ अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' का टीजर बुधवार को जारी किया गया। फिल्म की कहानी में भारतीय इतिहास और आधुनिक एक्शन-एडवेंचर का मजेदार मेल है। यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी। 

author-image
YBN News
filmMirai

filmMirai Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। साउथ अभिनेतातेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' का टीजर बुधवार को जारी किया गया। फिल्म की कहानी में भारतीय इतिहास और आधुनिक एक्शन-एडवेंचर का मजेदार मेल है। यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी। 

खतरनाक और रहस्यमय किरदार

रिलीज हुए टीजर में तेजा सज्जा अपने जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं। वहीं एक्टर मांचू मनोज एक खतरनाक और रहस्यमय किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच महा-मुकाबला देखने को मिलेगा। तेजा सज्जा ने कहा, ''यह बेहद रोमांचक कहानी है जहां भारत के पुराने इतिहास को नए तरीके से बताया गया है। यह बच्चों को समृद्ध इतिहास से जोड़ती है। फिल्म बहुत मजेदार और कल्पनाशील है।''

एक बहादुर योद्धा की कहानी

इस फिल्म को कार्तिक गत्तमनेनी ने निर्देशित किया है और इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने किया है। फिल्म एक बहादुर योद्धा की कहानी है, जिसे नौ दिव्य शास्त्र की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये किताबें पूरी मानवता के भाग्य से जुड़ी हैं।

कार्तिक गत्तमनेनी ने कहा, "हमने फिल्म 'मिराई' में ऐसी दुनिया बनाने की कोशिश की है, जहां भारत के पुराने और अमर इतिहास की खूबसूरती और नए जमाने के एक्शन और रोमांच एक साथ मेल खाए। हमारी कोशिश है कि हम भारतीय कहानी को पूरी दुनिया के सामने एकदम नए और अनोखे तरीके से पेश करें, जैसा पहले कभी नहीं किया गया।"

फिल्म 5 सितंबर को होगी रिलीज

Advertisment

पीपल मीडिया फैक्ट्री के निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने कहा, "हम हमेशा ऐसी फिल्मों का समर्थन करते हैं जो नई सीमाओं को पार करने की हिम्मत रखती हैं। 'मिराई' हमारी इस सोच का बेहतरीन उदाहरण है। हम ऐसी असली भारतीय कहानियों को पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं।""यह फिल्म बिल्कुल वैसी ही है जो हमारी सोच को दिखाती है कि भारतीय सिनेमा में कुछ ऐसा हो सकता है जो पूरी दुनिया में बदलाव ला सके। हमें लगता है कि यह फिल्म दुनियाभर के लोगों को बहुत पसंद आएगी।"इस फिल्म में जगपति बाबू, जयराम, श्रेया सरन और रितिका नायक जैसे मशहूर अभिनेता हैं। 'मिराई' फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment