Advertisment

The Bengal Files: 100 साल के किरदार के लिए पल्लवी जोशी ने खुद को ऐसे किया तैयार

अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में 100 साल की ‘मां भारती’ के किरदार में नजर आएंगी। यह उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल है। उन्होंने इस किरदार के लिए की गई मेहनत, मेकअप और भावनात्मक तैयारियों के बारे में खुलकर बात की।

author-image
YBN News
Pallavijoshi

Pallavijoshi Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में 100 साल की ‘मां भारती’ के किरदार में नजर आएंगी। यह उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल है। उन्होंने इस किरदार के लिए की गई मेहनत, मेकअप और भावनात्मक तैयारियों के बारे में खुलकर बात की।

उम्र का किरदार निभाना

पल्लवी ने बताया, "100 साल की उम्र का किरदार निभाना बहुत मुश्किल था। ज्यादातर प्रोस्थेटिक से मैं डरावनी लग रही थी, जो हम नहीं चाहते थे। मां भारती को मासूम, प्यारी और सभी के लिए आत्मीय दिखना था।" उन्होंने अपनी दादी को प्रेरणा बताया, जिन्हें उन्होंने बेहद प्यारी बताया।

तकनीकी टीम ने भी पूरा सहयोग

पल्लवी ने कहा, "मैंने छह महीने तक किरदार के लुक पर काम किया। मैंने अपनी त्वचा को रूखा दिखाने के लिए स्किनकेयर तक छोड़ दिया। मां भारती के डिमेंशिया का मैंने इतना अभ्यास किया कि यह मेरे लिए स्वाभाविक हो गया। मैं अपनी दादी को इस रोल के लिए प्रेरणा मानती हूं। मेरी तकनीकी टीम ने भी पूरा सहयोग दिया।"

भारतीय सिनेमा में 100 साल

‘द बंगाल फाइल्स’ का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है और इसे पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में मां भारती का किरदार शानदार और पवित्रता का प्रतीक है। खास बात है कि पल्लवी भारतीय सिनेमा में 100 साल की उम्र का किरदार निभाने वाली पहली अभिनेत्री बनेंगी। गंभीर मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर विवेक रंजन 'द कश्मीर फाइल्स', 'वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।

5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज

Advertisment

बंगाल की त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी 'द बंगाल फाइल्स' में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया है, जिसमें हर एक किरदार दर्द और तड़प में डूबा नजर आया।

फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment